देश को एक और वंदे भारत मिलने वाली है. इस बार ये तोहफा पश्चिम बंगाल को मिलने जा रहा है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई जाएगी. इससे नॉर्थ बंगाल से साउथ बंगाल की दूरी को कम किया जा सकेगा. इस वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाया जाएगा. अभी नॉर्थ से साउथ बंगाल की दूरी कवर करने में 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब इस ट्रेन से हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच की दूरी को 6 घंटे में कवर किया जा सकेगा. भारत की स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन पर्यटकों का काफी समय बचाएगी.
सूत्रों की मानें तो ये वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह रवाना होगी और दोपहर के वक्त न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इसके बाद ये ट्रेन देर शाम वापस हावड़ा आएगी. बता दें, मौजूदा समय में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. ये ट्रेन हावड़ा से दोपहर में रवाना होकर रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस निश्चित रूप से उत्तर बंगाल में पहाड़ियों और डुआर्स के साथ-साथ सिक्किम राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगी. बता दें, प्रधानमंत्री उसी दिन नमामि गंगा परियोजना पर बैठक के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं.
देश को अभी तक 6 वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल चुका है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है.
बांग्ला में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें