scorecardresearch
 

संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाओं ने मनाया जश्न, देखिए तस्वीरें

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी की टीम पर हमले के बाद शाहजहां पिछले 55 दिनों से फरार चल रहा था. शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था.

Advertisement
X
संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद महिलाओं ने मनाया जश्न
संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद महिलाओं ने मनाया जश्न

पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है. शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घर में छिपा हुआ था. शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था. अब शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाएं जश्न मनाते हुए नजर आई हैं.

sandeshkhali controversy shahjahan sheikh arrested women celebrated

शाहजहां शेख को धारा 147, 148, 149, 353, 427, 323, 506, 34 और पीडीपी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. 

west bengal sandeshkhali controversy shahjahan sheikh arrested

शाहजहां 55 दिन से फरार चल रहा था. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की महिलाओं ने उस पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. शाहजहां का इलाके में खौफ होने की शिकायतें आई हैं.

west bengal sandeshkhali controversy shahjahan sheikh arrested women celebrated photos

प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. इस मामले में सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया गया. बाद में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की भी संलिप्तता सामने आई.

west bengal sandeshkhali controversy shahjahan sheikh arrested women celebrated photos

शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने शाहजहां शेख को देर रात गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज सुबह करीब 10.30 बजे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया था, जहां से पुलिस ने 14 दिन की कस्टडी की मांग थी. 

Advertisement

west bengal sandeshkhali controversy shahjahan sheikh arrested women celebrated photos

शाहजहां शेख की पेशी से पहले किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कोर्ट के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त थी. इसके अलावा संदेशखाली और शाहजहां शेख के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement