scorecardresearch
 

समुद्र में मछली पकड़ रहे थे मछुआरे, जाल में फंसी 8 कुंतल की मछली

सबसे बड़ी मछली 40 हजार रुपये में बिकी. आठ कुंतल की इस मछली को कोलकाता की एक कंपनी ने खरीदा. इससे छोटी वाली मछली दीघा के एक स्थानीय नागरिक ने खरीदा. छोटी मछली को 25 हजार रुपये में स्थानीय एक व्यक्ति ने खरीदा.

Advertisement
X
आठ कुंतल की थी सबसे बड़ी मछली
आठ कुंतल की थी सबसे बड़ी मछली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाघा शंकर प्रजाति की थी सबसे बड़ी मछली
  • बड़ी मछली को कोलकाता की कंपनी ने खरीदा

पश्चिम बंगाल के दीघा में रविवार को मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच मछुआरों के जाल में दो विशालकाय मछलियां फंस गईं. सबसे बड़े आकार की एक मछली का वजन तकरीबन आठ कुंतल बताया जा रहा है. ये मछलियां स्टिंगरे प्रजाति की बताई जा रही हैं जिन्हें स्थानीय भाषा में शंकर मछली कहा जाता है. इन मछलियों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई.

जानकारी के मुताबिक रविवार को दीघा में मछुआरों के जाल में फंसी विशालकाय मछलियां शंकर प्रजाति की हैं जिनका सेवन करना समुद्र तटीय इलाके के लोग पसंद नहीं करते. इस प्रजाति की मछलियां अधिकतर दूसरे इलाकों में भेज दिया जाता है. बताया जाता है कि सबसे बड़ी मछली, जिसका वजन तकरीबन आठ कुंतल था वह बाघा शंकर प्रजाति की थी.

सबसे बड़ी मछली 40 हजार रुपये में बिकी. आठ कुंतल की इस मछली को कोलकाता की एक कंपनी ने खरीदा. इससे छोटी वाली मछली दीघा के एक स्थानीय नागरिक ने खरीदा. छोटी मछली को 25 हजार रुपये में स्थानीय एक व्यक्ति ने खरीदा. दीघा बीच पर मछुआरों के जाल में फंसी इन विशालकाय मछलियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. पर्यटकों में इन मछलियों को देखने की होड़ सी लग गई.

Advertisement

मछुआरों के मुताबिक रविवार की सुबह जब बीच समुद्र में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था तभी दोनों मछलियां जाल में फंस गईं. इन दोनों मछलियों को जाल से निकाल कर नाव में लाने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ी.

 

Advertisement
Advertisement