scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: बंग भंग पर राजनीति तेज, TMC के निशाने पर BJP, राज्यपाल को दिखाया काला झंडा!

पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी सांसद जॉन बारला के विभाजन वाले बयान पर सियासत भड़क गई है. विभाजन पर जारी बयानबाजी के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. राज्यपाल का यह दौरा एक सप्ताह तक चलेगा.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉन बारला के बयान पर सियासी घमासान
  • अलग राज्य की मांग पर टीएमसी हमलावर

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सांसद जॉन बारला की उत्तर बंगाल को अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील करने की मांग पर सियासत जारी है. सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक सप्ताह के लिए उत्तर बंगाल दौरे पर हैं. उनके दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस नाराज है, वहीं बीजेपी सांसद की इस मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस, पार्टी नेतृत्व को भी घेर रही है.

बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्या बसु ने कहा कि बीजेपी एक वक्त में ही पश्चिम बंगाल दिवस मना रही है, वहीं उत्तर बंगाल के अलग राज्य की मांग कर रही है. उनको बंगाल के भूगोल के बारे पता नहीं है. बांटना बीजेपी के डीएनए में है. बीजेपी अलगाववादी राजनीति करती है.

ब्रात्या बसु ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी मांगों पर विधानसभा चुनाव में जो हाल बीजेपी का हुआ, लोगों ने देखा, अब 10 करोड़ बंगाली इसका जवाब देंगे. तृणमूल कांग्रेस लगातार बीजेपी पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

पश्चिम बंगाल में दल-बदल का दौर शुरू, गंगाजल छिड़ककर हुई 350 BJP कार्यकर्ताओं की TMC में वापसी
 
राज्यपाल को दिखाया काला झंडा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दार्जिलिंग पहुंचते ही उन्हें लोगों ने काले झंडे दिखाए. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कर्सियांग में राज्यपाल के काफिले के सामने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. टीएमसी की ओर से कहा गया है कि राज्यपाल के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. 

Advertisement

बयान के बाद घिरे जॉन बारला!

बीजेपी सांसद जॉन बारला अपने बयान के बाद से गिर गए हैं. रविवार से अब तक उनके खिलाफ कुल 5 शिकायतें कूचबिहार के अलग-अलग थानों में टीएमसी की ओर से दर्ज कराई जा चुकी हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की जो बात सामने आ रही है, वह बंगाल बीजेपी की ओर से नहीं की जा रही है.

वहीं, शुभेंदु अधिकारी के बयान के अलग-अलग अर्थ लगाए जा रहे हैं. उनकी बातों से इस बात को हवा मिल रही है कि बंगाल को लेकर त्रासदी वाली सोच जायज है क्योंकि यही हाल मिदनापुर, बर्दवान, पाकुंडा और पुरुलिया जैसे इलाकों का भी है.

बंगाल में महिलाओं के साथ रेप करके बनाया गया वीडियो, महिला होकर भी ममता रहीं चुप: स्मृति ईरानी

दरअसल बंगाल बीजेपी के इन नेताओं की बात अगर गौर से सुनी जाए तो इन सबके मुताबिक उत्तर बंगाल और राढ़ बंगाल इलाके उपेक्षित हैं. इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि अलग या पृथक केंद्र शासित प्रदेश की जरूरत है.

अलीपुरद्वार में बीजेपी को बड़ा झटका!

अलीपुर के दिग्गज नेता और बीजेपी के जिलाध्यक्ष रहे गंगा प्रसाद शर्मा अपने 8 सहयोगियों के साथ टीएमसी में शामिल हो गए हैं. गंगा प्रसाद शर्मा, विभाजन वाले बयान से नाराज थे, जिसकी वजह से उन्होंने टीएमसी का रुख कर लिया. इनके नेतृत्व में अलीपुरद्वार में बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement