scorecardresearch
 

'देश में ये क्या चल रहा है, जिसको मर्जी मार दो', अतीक की हत्या पर भड़कीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपने राज्य में सीएए-एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने अतीक की हत्या को लेकर कहा कि देश में पता नहीें क्या चल रहा है. अब यूपी में कितनी जांच एजेंसियां भेजी जाएंगी?

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी पर हुई हत्या को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि यूपी में इस मामले की जांच के लिए कितनी केंद्रीय एजेंसियां भेजी गईं. इसके साथ ही ममता ने कहा कि सीएए-एनआरसी की वजह से आग लगाने की कोशिश की गई है, हम पश्चिम बंगाल में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होने देंगे.  

सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर कहा, "मैं किसी तरह से अपराध के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन जो हुआ और भाजपा के राज में जो हो रहा है वह ग़लत है. कोई न्यायिक हिरासत में है और बाहर जाता है तो उसे मार दिया जाता है. क्या चल रहा है देश में, जिसको मर्जी मार दो, जिसको मर्जी काट दो, जिसको मर्जी पलट दो, जिसके पीछे चाहो सीबीआई, ईडी लगा दो. कोई चॉकलेट बम भी फटता है तो एनआईए की टीम भेज देते हैं."  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम आमतौर पर देश के बाहर इसको लेकर बात नहीं करते हैं, लेकिन जब भी मैं बाहर जाती हूं तो मेरे खिलाफ नारे लगाने के लिए कुछ लोगों को काम पर रखा जाता था. यह मेरे साथ कई मौकों पर हुआ. इसके अलावा ममता ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वो संसद नहीं चलाना चाहती. संघीय ढांचे को जबरदस्ती तोड़ा जा रहा है. 

Advertisement

सीएम ने कहा कि अमित शाह ने बंगाल में कहा कि वो 2024 में 35 सीट जीतेंगे. वह ऐसा नहीं कह सकते हैं क्योंकि ये संविधान के खिलाफ है. उन्हें ये कहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर कहा कि इसके लिए मेरी पार्टी के कई लोगों पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं.  

सत्यपाल मलिक को लेकर बोलीं ममता

वहीं सत्यपाल मलिक के पुलवामा अटैक वाले बयान पर कहा, "उन्होंने जो कहा है, हर कोई जानता है कि पुलवामा कांड इंटेलिजेंस फेल्योर था. कैसे हमने 40 जवानों की जान गंवाई एक दिन इसका सच सामने आएगा. पुलवामा में कितनी जांच एजेंसियों ने दौरा किया?" 

अमित शाह को लेकर क्या बोलीं ममता ?

ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र में हुए कार्यक्रम को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह रविवार को मीटिंग के लिए गए थे. नेता तो छांव में रहते हैं, एसी में रहते हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में लोकप्रियता दिखाने के लिए लोगों को बाहर बैठाकर रखते हैं. लोगों ने वहां से निकलने की इच्छा जताई, लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया. इस वजह से 13 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर ममता ने अमित शाह का इस्तीफा भी मांगा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement