
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को वर्ल्ड पीस कन्वर्जेशन के लिए इटली से बुलावा आया है. कम्युनिटी ऑप सेंट एगिडियो ने 6 और 7 अक्टूबर को रोम में होने वाले कार्यक्रम के लिए ममता को आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस, मिस्त्र के इमाम अहमद अल तैयब और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल समेत दुनियाभर की 500 से ज्यादा राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों को न्योता दिया गया है.
1987 से हर साल कम्युनिटी ऑफ सेंट एगिडियो (Community of Sant’Egidio) शांति को बढ़ावा देने के लिए असीसी की प्रार्थना करता है. इस दौरान दुनियाभर की हस्तियां यहां आती हैं. ये पहली बार है जब ममता बनर्जी को इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का न्योता दिया गया है.


बंगाल में जीत की बधाई भी दी
कम्युनिटी ऑफ सेंट एगिडियो के प्रेसिडेंट मार्को इम्प्लैगलियाज़ो की ओर से लिखी गई चिट्ठी में ममता बनर्जी को बंगाल में तीसरी बार जीत की बधाई भी दी गई है. उन्होंने ममता को पिछले 10 साल में सामाजिक न्याय, देश के विकास और शांति के लिए किए गए प्रयासों के लिए भी बधाई दी है. ये कॉन्फ्रेंस 6 और 7 अक्टूबर को होगी. हालांकि, ममता बनर्जी इसमें शामिल होंगी या नहीं, इस बारे में अभी उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.