scorecardresearch
 

कोलकाताः इस्कॉन मंदिर से निकली रथयात्रा में शामिल हुईं सीएम ममता, खींची रस्सी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और इस दौरान इस्कॉन द्वारा आयोजित रथयात्रा में शामिल होते हुए पवित्र रथ की रस्सी खींची. बारिश के बावजूद हजारों लोग इस उत्सव में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में इस्कॉन द्वारा आयोजित रथ यात्रा में हुईं शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में इस्कॉन द्वारा आयोजित रथ यात्रा में हुईं शामिल

भारी बारिश के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के इस्कॉन में रथ यात्रा उत्सव में भाग लिया. रविवार को ममता बनर्जी ने रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और कामना की कि भगवान जगन्नाथ उनके लिए शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आएं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि तटीय शहर दीघा में अगले साल से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी. वहां के जगन्नाथ मंदिर में ठेकेदारी का काम अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन इस साल दुर्गा पूजा उत्सव के बाद होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और इस दौरान इस्कॉन द्वारा आयोजित रथयात्रा में शामिल होते हुए पवित्र रथ की रस्सी खींची. बारिश के बावजूद हजारों लोग इस उत्सव में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए, वे अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ ‘जय जगन्नाथ’ के नारे लगा रहे थे और नृत्य एवं कीर्तन कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘इस शुभ दिन पर विश्व भर के आप सभी इस्कॉन भाइयों और बहनों एवं भक्तों को जय जगन्नाथ.’

सीएम ममता बनर्जी ने श्रद्धालुओं और साधु-संतों के साथ रथयात्रा की शुरुआत में रथ की रस्सी ​​खींचने से पहले इस्कॉन मंदिर के सामने रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना की. सीएम हर साल इस्कॉन मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा में शामिल होती हैं. ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम सभी धर्मों के साथ मिलजुलकर रहते हैं. जगन्नाथ देव हम सभी के लिए बहुत पवित्र हैं.’

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि समुद्र तटीय पर्यटन शहर दीघा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन दुर्गा पूजा के बाद किया जाएगा. उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगले वर्ष से रथयात्रा दीघा में आयोजित की जाएगी.’
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement