scorecardresearch
 

Weather Update Today: पंजाब में बारिश के आसार तो इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

Aaj ka Mausam: मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब में आज बारिश हो सकती है जबकि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में आज भी हीट वेव से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. हालांकि, अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना
  • मौसम विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी

Weather Today: उत्तर भारत में गर्मी की तपिश लगातार बरकरार है. यूपी, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश और आस-पास के राज्यों में अप्रैल महीने में तापमान मई-जून जैसा हो गया है. हीट वेव (Heat Wave) की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जल्द तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं. पंजाब में आज बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हीट वेव के आसार जताए गए हैं. हालांकि, कल और परसों, राजधानी में राहत मिलने वाली है. दो दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी. 

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात की बात करें तो यहां भी कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ है. अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. आसमान में तेज धूप खिली रहेगी. 

प्रमुख शहरों में आज का तापमान

Advertisement
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 23.0 42.0
श्रीनगर 11.0 25.0
अहमदाबाद 25.0 41.0
भोपाल 26.0 41.0
चंडीगढ़ 25.0 40.0
देहरादून 19.0 39.0
जयपुर 27.0 41.0
शिमला  18.0 29.0
मुंबई  26.0 35.0
लखनऊ 22.0 43.0
गाजियाबाद 23.0 43.0
जम्मू 22.0 37.0
लेह 6.0 19.0
पटना 21.0 41.0

चंडीगढ़ की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. उत्तराखंड के देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

Delhi Weather
Delhi Weather

इन दिनों राजस्थान के भी कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में तेज धूप खिली रहेगी. 

अपने शहर के मौसम का जानिए ताजा हाल

उधर, मुंबई की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में तेज धूप खिली रहेगी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अतिरिक्त बिहार के पटना में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

Advertisement

इन राज्यों में बारिश के आसार
कई राज्यों में आज और आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पंजाब में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 अप्रैल को धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 अप्रैल को तेज हवाएं, जहां पर स्पीड 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, चल सकती हैं.

 

Advertisement
Advertisement