scorecardresearch
 

दिल्ली से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक, अगले कुछ दिनों में पड़ेगी जबरदस्त ठंड, 3-5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

बारिश के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा और सर्द हवाएं दस्तक देने वाली हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान में गिरावट और ठंडी हवाएं नए साल तक जारी रहेंगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राज्यों में भी घने कोहरे की संभावना है.

Advertisement
X
मौसम की जानकारी
मौसम की जानकारी

बारिश के मौसम के जाते ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब बहुत घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर शुरू होने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें नए साल के मौके पर मौसम का हाल भी शामिल है.

तापमान की भविष्यवाणी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में अगले 3 दिनों में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है, जिसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड, सुबह-शाम घना कोहरा, जानें नए साल पर कैसा रहेगा शहर में मौसम

इन राज्यों में अगले कुछ दिनों में गिरेंगे तापमान

मध्य भारत में अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों के दौरान तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्ली में 2 जनवरी तक रहेगी भीषण सर्दी

सर्द हवाओं की भी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में और 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राजस्थान में सर्दी का जबरदस्त असर रहेगा. ठंडे दिन की स्थिति भी हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर को और दिल्ली, पंजाब तथा हरियाणा-चंडीगढ़ में 29 और 30 दिसंबर को संभावित है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, मुंबई-जयपुर में बढ़ेगी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नए साल पर रहेगी सर्दी

धुंध की चेतावनी में कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में 29-30 दिसंबर के दौरान और हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना है. उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भी नए साल तक ऐसी स्थितियां बनी रहेंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement