उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है तो वहीं, दक्षिण पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज, 22 नवंबर को तमिलनाडु में पूरा दिन भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. वहीं, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
चेन्नई के मौसम का हाल
चेन्नई में आज यानी 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, चेन्नई में आज बादलों का डेरा रहेगा और मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 23 से 25 नवंबर के बीच भी चेन्नई में मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
पुडुचेरी के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो पुडुचेरी में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज पुडुचेरी में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. 23 से 25 नवंबर के बीच पुडुचेरी में मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. इसके अलावा अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक पूर्वी लहर के चलते दक्षिणी प्रायद्वीप भारत में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. साथ ही, मौसम विभाग ने 24 से 27 नवंबर के बीच गुजरात के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. सर्दियों में बेमौसम बारिश के पूर्वानुमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.