
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. लू और हीटवेव के कहर के सामने लोग बेबस नजर आ रहे हैं. भारत का बड़ा हिस्सा गुरुवार को लगातार सातवें दिन लू की चपेट में रहा. वहीं राजस्थान के बाड़मेर में पारा 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस साल अब तक देश में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है. वहीं उत्तर भारत के आठ राज्यों में पारा 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. गुजरात में भी पारा 45 के पार है. पाकिस्तान की बात करें तो तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. गुरुवार को पड़ोसी मुल्क का तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 16 स्थानों पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि प्रचंड गर्मी की लहर अभी कम से कम पांच दिनों तक और जारी रहेगी. राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. गुरुवार को चुरू में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 47.8 डिग्री और जैसलमेर में 47.2 डिग्री दर्ज किया गया.
बाड़मेर शहर में भीषण गर्मी के चलते दो महिलाएं चक्कर खाकर सड़क पर ही गिर पड़ी. आसपास के लोगों ने महिलाओं को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया तो दूसरी तरफ बालोतरा जिले के पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में गर्मी से दो मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पंजाब निवासी 41 वर्षीय शिंदरसिंह नामक मजदूर की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश और गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ रहा पारा
मध्य प्रदेश के गुना में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री, गुजरात के अहमदाबाद में 45.9 डिग्री, उत्तर प्रदेश के उरई में 45 डिग्री, पंजाब के बठिंडा और हरियाणा के सिरसा में 45.4 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई लेकिन साल के इस समय के लिए यह सामान्य से एक डिग्री ऊपर रहा. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें सभी उम्र के लोगों में गर्मी की बीमारी और हीटस्ट्रोक की "बहुत अधिक संभावना" पर जोर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि रात में भी अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी संबंधित तनाव को और बढ़ा सकती है. रात का उच्च तापमान खतरनाक माना जाता है क्योंकि इससे शरीर को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता है. शहरीकरण के कारण शहरों में रात के समय गर्मी बढ़ना अधिक आम है, जिसमें मेट्रो क्षेत्र अपने आसपास के इलाकों की तुलना में काफी गर्म होते हैं.

150 प्रमुख जलाशयों का जलस्तर गिरा
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, भारत के 150 प्रमुख जलाशयों में जल भंडारण पिछले हफ्ते पांच वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिससे कई राज्यों में पानी की कमी बढ़ गई है और जलविद्युत उत्पादन पर काफी असर पड़ा. गंभीर और बार-बार आने वाली गर्मी की लहरें देश में कम आय वाले परिवारों पर और बोझ डाल रही हैं, जिनके पास अक्सर पानी और घरों को ठंडा करने वाले उपकरणों की कमी है. वहीं चिलचिलाती धूप में मजदूरी करने वालों को भी बार-बार छुट्टी लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि बाहरी कर्मचारियों, बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से होने वाली थकावट और हीटस्ट्रोक का खतरा अधिक होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 1998 से 2017 के बीच गर्मी की लहरों के कारण 1,66,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान के मोहनजोदड़ो में पारा 50 डिग्री के पार
पूरे पाकिस्तान में चल रही भीषण गर्मी के बीच, सिंध प्रांत के मोहनजोदड़ो और दादू में गुरुवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कई अन्य शहरों में पारा 46 डिग्री से अधिक हो गया, जिससे यह इस गर्मी का सबसे गर्म दिन बन गया. प्रांतों में अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, जबकि डॉक्टरों ने वर्तमान तीव्र गर्मी की लहर के दौरान हीटस्ट्रोक के सैकड़ों पीड़ितों का इलाज किया है, जिससे तापमान सामान्य से ऊपर बढ़ गया है. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, गर्मी की लहर कम से कम एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है.