scorecardresearch
 

Weather: अंडमान सागर में लो प्रेशर के असर से इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

IMD Weather Updates: मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 29 नवंबर तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद अगले 48 घंटों में ये गहरे निम्न दबाव में बदलकर पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है.

Advertisement
X
Heavy Rain Alert: फाइल फोटो
Heavy Rain Alert: फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंडमान सागर के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र
  • तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की उम्मीद

Weather Updates Today: तमिलनाडु के दक्षिण तटीय भागों और आस-पास के क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बना हुआ है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 29 नवंबर तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद अगले 48 घंटों में ये गहरे निम्न दबाव में बदलकर पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर स्थिति खराब बनी रहेगी. इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रह सकती है. जबकि कुछ इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है.

IMD के मुताबिक, 29 नवंबर से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है. जबकि 30 नवंबर तक बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सांगली, सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, मुंबई, पुणे, नासिक और जलगांव में बारिश होने की संभव है.

जबकि 01 दिसंबर को गुजरात के दक्षिणी जिलों सहित मध्य प्रदेश के पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली में रविवार (28 नवंबर) को औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 372 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी मे आता है.
 
IMD के मुताबिक अगले सप्ताह तक हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement