Weather Updates Today: तमिलनाडु के दक्षिण तटीय भागों और आस-पास के क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बना हुआ है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 29 नवंबर तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद अगले 48 घंटों में ये गहरे निम्न दबाव में बदलकर पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर स्थिति खराब बनी रहेगी. इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रह सकती है. जबकि कुछ इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है.
IMD के मुताबिक, 29 नवंबर से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है. जबकि 30 नवंबर तक बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सांगली, सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, मुंबई, पुणे, नासिक और जलगांव में बारिश होने की संभव है.
♦ Squally weather with maximum wind speed reaching 40-50 gusting to 60 kmph is likely to prevail over south Andaman Sea on 29th; over south Andaman Sea and adjoining southeast Bay of Bengal on 30th & over Southeast adjoining Eastcentral Bay of Bengal and Andaman Sea on 01st Dec.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2021
जबकि 01 दिसंबर को गुजरात के दक्षिणी जिलों सहित मध्य प्रदेश के पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली में रविवार (28 नवंबर) को औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 372 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी मे आता है.
IMD के मुताबिक अगले सप्ताह तक हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है.