किसानों ने स्थगित की ट्रैक्टर रैली (फोटो-पीटीआई) सरकार की ओर से कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद आंदोलन कर रहे किसान अब MSP को लेकर कानून बनाने की मांग पर अड़ गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद तक घोषित ट्रैक्टर मार्च स्थगित करने का ऐलान किया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के खिलाफ, ईडी और सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया गया. सभी आरोपियों को सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होने का समन दिया गया है.
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक रविवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी. बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सीएस, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
पंजाब सीएम हाउस के बाहर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल गिरफ्तारियां देने पहुंचे. उन्हें और पार्टी की पूरी कोर कमेटी को चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब सीएम हाउस के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. ये सभी लोग यहां सांकेतिक गिरफ्तारियां देने पहुंचे थे. सुखबीर सिंह बादल का कहना था कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव में, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब पुलिस अकाली दल के नेताओं को ड्रग्स तस्करी के मामलों और गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों में फंसाने और गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है.
दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर, उत्तराखंड चुनाव को लेकर बैठक चल रही है. इस बैठक में पुष्कर धामी, बीएल संतोष व बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी शामिल हैं.
आज वाराणसी में IMS-BHU के रेजिडेंट डॉक्टर धरने पर बैठ गए. छात्र NEET-PG की काउंसिलिंग न होने से नाराज हैं. सभी छात्रों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकाला. एक साल बीत जाने के बाद भी NEET-PG परीक्षाओं की कांउसिलिंग, आरक्षण विवाद के चलते नहीं हुई है, इसी के चलते ये विरोध प्रदर्शन किया गया.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में, चीन को गांव बनाने दिए. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने चीनी हवाई अड्डे को अपना बताया. लद्दाख में, बीजेपी सरकार ने सरेंडर कर दिया और हमारे राज्य को चीनियों को सौंप दिया. बीजेपी, बीजिंग जनता पार्टी में तब्दील हो गई है!
In Arunachal Pradesh, BJP govt let's China to build villages.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 27, 2021
In Uttar Pradesh, BJP govt showcases Chinese airport as its own.
In Ladakh, BJP govt surrenders and cedes our territory to Chinese.
BJP has transformed into Beijing Janata Party!
उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर, तीर्थ पुरोहितों सहित पंडा समाज ने आज सचिवालय कूच किया और बोर्ड को जल्द भंग करने की मांग की. तीर्थ पुरोहितों के इस प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी समर्थन दिया. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी फोन कर, पुरोहित समाज को समर्थन देकर अपनी ही सरकार को असमंजस में डाल दिया. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है और जल्द इस पर फैसला लिया जायेगा. बता दें कि दो साल पहले आज के ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था, इसमें चारधाम सहित प्रदेश के 51 मंदिरों को रखा गया है. बोर्ड के गठन के बाद से ही, तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज लगातार इस बोर्ड को भंग करने की मांग पर अड़े हैं.
29 नवंबर को लखनऊ में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में यूपी चुनाव 2022 की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने, राज्य के पुलिस प्रमुख वीएस यादव को पत्रकारों और वकीलों पर लगे UAPA के मामलों को रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं. बिप्लब देब के निर्देश पर अमल करते हुए, डीजीपी वीएस यादव ने एडीजी क्राइम ब्रांच को UAPA मामलों को रिव्यू करने का निर्देश जारी कर दिया है. बता दें कि बीते दिनों त्रिपुरा में मस्जिद जलने की फर्ज़ी फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर, राज्य की कानून व्यवस्था खराब करने की नापाक कोशिश हुई थी. इस पर लगाम कसने और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के प्रयास में, त्रिपुरा पुलिस ने 102 लोगों के खिलाफ UAPA में मामला दर्ज किया था, जिसमें कुछ पत्रकार और वकील भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा मामलों की समीक्षा के निर्देश के बाद, त्रिपुरा पुलिस अब काम पर जुट गई है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों का अस्थि कलश मुंबई पहुंचा है. संयुक्त किसान कामगार मोर्चा के बैनर तले किसान गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग करते हुए शहर के चार प्रमुख स्थलों पर जाएंगे. रविवार को किसानों की महापंचायत भी होनी है जिसमें राकेश टिकैत, दर्शन पाल समेत कई अन्य बड़े किसान नेता शामिल होंगे.
गुजरात हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि शेर को शांति से जीने दो. कोर्ट ने सरकार को गीर में सफारी की तादाद कम करने का सुझाव भी दिया है. एक शेर को सात सफारी की जिप्सी से घेरा बनाकर देखते सैलानियों की तस्वीर वायरल होने के बाद एक पर्यावरण प्रेमी ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
राहुल गांधी ने कोरोना के नए वेरिएंट को मुसीबत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर ये भी कहा है कि सरकार को वैक्सीनेशन के लिए गंभीर होना होगा.
New variant is a serious threat.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 27, 2021
High time GOI gets serious about providing vaccine security to our countrymen.
Bad vaccination figures can’t be hidden for long behind one man’s photo. #Omicron pic.twitter.com/3J7E8TEwXT
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मोहाली में धरना दे रहे शिक्षकों के बीच पहुंचे. सर्व शिक्षा अभियान के तहत पांच श्रेणियों में भर्ती हुए ये संविदा शिक्षक पिछले 165 दिन से धरने पर हैं.
कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि सरकार ने ज्यूडिसियल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 9000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस राशि को ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा.
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण चेन्नई में तकरीबन 220 जगह जलजमाव हुआ है. 34 जगह से जलनिकासी कर ली गई है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात की है. सीएम स्टालिन ने राज्यपाल को भारी बारिश के कारण बने हालात और इससे संबंधित कार्यों की जानकारी दी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. नॉर्थ एमसीडी में विपक्ष के नेता रहे मुकेश गोयल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा के साथ ही कई अन्य आला अफसर मौजूद हैं.
किसान आंदोलन की रणनीति पर चर्चा के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की नौ सदस्यीय कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. एसकेएम की ये बैठक सिंघु बॉर्डर पर हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल मौजूद रहेंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन का रोडमैप तैयार करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर बैठक बुलाई है. दोपहर 12 बजे से प्रस्तावित नौ सदस्यीय समिति की इस बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होनी है.
कृषि कानून वापस लेने की मांग के साथ शुरू हुई किसानों की लड़ाई अब न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून की मांग पर आ गई है. आंदोलन कर रहे किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग पर अड़ गए हैं. आंदोलन कर रहे किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक एमएसपी के लिए कानून नहीं बनेगा, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.