Weather Forecast Today 20 june 2021: मौसम की जानकारी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 20 जून को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का असर कम हो रहा है. जिससे ज्यादातर हिस्सों में बारिश से राहत की उम्मीद है. हालांकि, कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गुमला, गिरिडीह, पाकुड़, जामताड़ा, कोडरमा, लोहरदगा, पलामू में बारिश हो सकती है.
(रांची से सत्यजीत का इनपुट)
झारखंड में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले कुछ दिनों तक रोज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. राजधानी रांची में आज (20 जून) बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मोसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
(रांची से सत्यजीत कुमार का इनपुट)
दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी होने की उम्मीद है.
(कुमार कुणाल का इनपुट)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी मॉनसून (Monsoon) एक्टिव नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
(कुमार कुणाल का इनपुट)
नेपाल में भी इन दिनों भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से भारत आने वाली नदियां पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मुसीबत खड़ी कर रही हैं. इन यूपी-बिहार दोनों राज्यों में लगातार बारिश से हालात और भी ज्यादा खराब हो रहे हैं. बिहार के छपरा, गोपालगंज जैसे शहरों में तो स्थिति ऐसी हो गई है कि पानी से घिरे लोग अपने घरों को छोड़कर जाने को मजबूर हैं.
उत्तराखंड में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) ने टेंशन बढ़ा दी है. पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में हालात अभी से खराब होने लगे हैं. बारिश के चलते रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की मजबूत होती स्थिति के साथ ही शनिवार को लगातार दूसरे दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र-कच्छ, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जबकि उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र-कच्छ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.
मुरादाबाद में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव है.
Maha Shiv Colony in Moradabad faces waterlogging as drains overflow due to rainfall. pic.twitter.com/hM1z4du78V
— ANI UP (@ANINewsUP) June 20, 2021
बिहार में मॉनसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है. पटना में हो रही बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर (Bihar Rivers Near Danger Mark) बढ़ गया है.
Uttarakhand | People living in low-lying areas near Sharda River in Champawat district will be shifted to safer places if the water level rises (to danger level). The water level is continuously rising. We're in alert mode. Dam gates were opened: SDM Tanakpur pic.twitter.com/E1D41oRzPN
— ANI (@ANI) June 20, 2021
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली के आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है.

देश के कई हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है लेकिन दिल्लीवालों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. दिल्ली में आमतौर पर मॉनसून 27 जून के आस- पास दस्तक देता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में मॉनसून 15 जून तक पहले पहुंचने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की ओर से जो अब अनुमान लगाया गया है उस हिसाब से दिल्ली के लोगों को कम से कम एक हफ्ते का और इंतजार करना पड़ेगा.
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से शारदा बैराज का जलस्तर बढ़ गया है. शारदा बैराज (Sharda Barrage) का जलस्तर बढ़ने से उत्तराखंड के दो जिले और यूपी के 10 जिले प्रभावित हो सकते हैं. जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Uttarakhand: Water level of Sharda Barrage rises due to heavy rainfall, red alert issued
— ANI (@ANI) June 20, 2021
"The water level is below the danger mark. We're monitoring the rising water levels. It can affect two districts of Uttrakhand & 10 districts of UP," said an official of Sharda Barrage pic.twitter.com/4pBpZE0qqj
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून की बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ से लेकर मुरादाबाद तक में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अलीगढञ, कासगंजस नजीबाबाद, नरौरा, कासगंज और आस-पास के इालकों में आज (रविवार) भी बारिश होने की संभावना है.
Uttarakhand: A newly constructed road on Rishikesh-Gangotri National Highway 94 (under Chardham project) in Chamba was damaged due to rain. The highway has been closed due to road damage
— ANI (@ANI) June 20, 2021
We've instructed the BRO to fill up the shortfall in the highway at the earliest: SDM Tehri pic.twitter.com/jjzI0Afc1D
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून राजस्थान में और आगे बढ़ गया है. राज्य के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की उत्तरी सीमा शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजरी है. भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व बाड़मेर जिले में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी रविवार को गुरुग्राम का मौसम बदल सकता है. गुरुग्राम में बारिश होने की संभावना है.
उत्तराखंड में गंगा विकराल रूप ले रही है. ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान पर बह रही है. परमार्थ आश्रम में शिव मूर्ति के करीब पानी पहुंच गया है. गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, गाजियाबाद, इंद्रापुरम, नोएडा, दादरी, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जू, कासगंज, नजीबाबाद, एटा में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है.
Kasganj, Atrauli, Nazibabad, Sikander rao, Etah during next 2 hours. pic.twitter.com/ZeiY5SATle
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 20, 2021
दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. पंजाब से दक्षिण बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है जो हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है. वहीं, एक ट्रफ रेखा गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है.