
Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज बहुत तेज हवाएं चलेंगी. नॉर्थ इस्ट क्षेत्रों में आज यानी 1 अप्रैल के बाद से मौसम सामान्य होगा पर 2 और 3 अप्रैल को ओडिशा में बारिश के आसार बन रहे हैं वहीं 3 और 4 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.4 दर्ज किया गया. अप्रैल से जून 2021 के बीच, उत्तर, उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में और पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा अधिकतम तापमान की संभावना है.

अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, वेस्ट यूपी और उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की संभावना है. असम और मेघालय में गरज के बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है. हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है और अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी की कोई स्थिति नहीं है.
♦ No heat wave conditions very likely over most parts of northwest and Central India during next 2-3 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 1, 2021
♦ Strong Surface Winds (speed reaching 30-40 kmph) over most parts of Punjab, north Rajasthan, Haryana, Chandigarh & Delhi, West UP and northwest MP during next 24 hours.
जानिए 4 महानगरों के मौसम का हाल:
मौसम विभाग के अनुसार, भारत के 4 महानगरों में आज कुछ ऐसा रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान.
दिल्ली: न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुंबई: न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा.
कोलकाता: न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहा.
चेन्नई: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहा.

अप्रैल से जून 2021 तक कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमान:

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब, झारखंड सभी जगह अप्रैल से लेकर जून के बीच बहुत गर्मी पड़ेगी. पूर्वोत्तर राज्यों में, जम्मू कश्मीर, केरल और तमिलनाडु में तापमान न ज्यादा गर्म न ज्यादा बारिश वाला रहेगा.
अगले 4-5 दिनों के मौसाम का पूर्वानुमान:
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, कल तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलेंगी. कल के बाद यानी 3 अप्रैल से हवा में कुछ कमी नजर आएगी. 4 और 5 अप्रैल को कोलकाता और गंगा किनारे सटे पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार बन रहे हैं.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार यह सप्ताह चेन्नई के लिए बहुत गर्म और शुष्क रहने वाला है. अगले 4-5 दिनों तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आज हीट वेव का असर रहेगा वहीं केरल में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली के साथ ही पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान में तेज हवाएं चलेंगी. ओडिशा के बरिपदा में कल पारा 44.6 तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दिल्ली में पारा लगभग 32 डिग्री सेल्सियस है.
Current Districtwise and Stationwise nowcast at 1030IST today (For details, kindly visit: https://t.co/w8q0AaMm0I)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 1, 2021
If you observe any severe weather, report us at: https://t.co/5Mp3RKfD4y pic.twitter.com/SPmysPOFER
ये भी पढ़ें