scorecardresearch
 

Weather Forecast Updates: अगले 1-2 घंटे में उत्तराखंड के तीन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, जानिए मौसम का लाइव अपडेट्स

Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, पर बाकी जगह मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले 1-2 घंटे में उत्तराखंड के तीन जिलों में ओले गिर सकते हैं.

Advertisement
X
Weather Forecast Updates
Weather Forecast Updates

Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे देश में मौसम साफ बना रहेगा. उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, पूरे पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और केरल में बारिश की संभावना जताई जा रही है. झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने के आसार बने हुए हैं. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा मौसम रहेगा, कहां दर्ज होगा कितना तापमान.

Uttarakhand Weather Update: 1-2 घंटे में ओलावृष्टि के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, मुक्तेश्वर राडार की हाल की छवि के मुताबिक अगले 1-2 घंटे में उत्तराखंड के तीन जिलों (नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत ) में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है, साथ ही गरज के साथ वर्षा होने की भी संभावना है.


अगले 3-4 घंटे में इन जगहों पर मौसम लेगा करवट:
हाल ही की उपग्रह इमेजरी के अनुसार मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 घंटे के बीच, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड), ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, दक्षिण तामिनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Advertisement

 

अगले 24 घंटे के मौसम का हाल:
मौसम विभाग ( IMD)के अनुसार, अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश में काफी कमी आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 20 से 22 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी वर्षा या बर्फबारी की बहुत संभावना और है इसी अवधि के बीच उत्तर पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.


20-21 अप्रैल में यहां भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना:
20 अप्रैल को इन क्षेत्रों में (पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में) पृथक ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 21 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. 20 अप्रैल को राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.



Noida Weather Update: बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटे में दिल्ली से सटे नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

Advertisement

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज साफ बना रहेगा मौसम

दिल्ली में आज (रविवार) को मौसम साफ बना रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. कल 19 अप्रैल को भी दिनभर मौसम के साफ रहने की उम्मीद है पर दोपहर या शाम से हल्के बादल छाए रहने के साथ ही मौसम में बदलाव नजर आ सकता है.

Delhi Weather Forecast

 

Advertisement
Advertisement