scorecardresearch
 

Rainfall Alert: गुजरात-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें दिल्ली के मौसम पर क्या है अपडेट

गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तराखंड के लिए ऑरेंज और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Mumbai Rains (Photo-PTI)
Mumbai Rains (Photo-PTI)

मूसलाधार बारिश ने महाराष्ट्र-गुजरात समेत कई राज्यों में जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहर त्रस्त हैं और गुजरात के कई जिले मूसलाधार मुसीबत से जूझ रहे हैं. जूनागढ़ हो या जामनगर, राजकोट हो या कच्छ, हर जगह सैलाब के सितम के आगे लोगों ने सरेंडर कर दिया है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तराखंड के लिए ऑरेंज और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र में 5 दिन का रेड अलर्ट

महाराष्ट्र के कोंकड़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, कोंकड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और रविवार को ठाणे, पालघर और मुंबई में मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की ये मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड के कई डिस्ट्रिक्ट में ऑरेंज अलर्ट 

इसके अलावा उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के कई डिस्ट्रिक्ट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 01 जुलाई से 5 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां 5 जुलाई तक तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

गुजरात के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी

गुजरात में बारिश का सिलसिला थमने को तैयार नहीं है. यहां आज भी 23 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई है इसीलिए मौसम विभाग की तरफ से गुजरात के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया. गुजरात में अगले दो दिन तक के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं आज गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है.

दिल्ली में 5 जुलाई को भारी बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में एक फ्रेश सर्ज हो रहा है, जिसके कारण दिल्ली में आगे तीन-चार दिन बारिश होगी और 5 जुलाई को भारी बारिश होगी. हालांकि तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement