scorecardresearch
 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चोरी हुआ मजिस्ट्रेट का फोन, मरीन ड्राइव पुलिस कर रही चोर की तलाश

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का मोबाइल फोन चोरी हो गया. उनकी शिकायत पर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब चोर को तलाश रही है.

Advertisement
X
स्टेडियम से चोरी हुआ मजिस्ट्रेट का फोन
स्टेडियम से चोरी हुआ मजिस्ट्रेट का फोन

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक आईपीएल मैच के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का मोबाइल फोन चोरी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच था, और मजिस्ट्रेट अपने परिवार के साथ स्टेडियम में मैच देखने गए थे, जब उनका मोबाइल किसी ने कथित रूप से उनके पॉकेट से निकाल लिया.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फर शेख ने मोबाइल चोरी होने की घटना की पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की. उन्होंने बताया कि अपने परिवार के साथ 17 अप्रैल की शाम को  वे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. शिकायत के मुताबिक, मैच की भीड़ और उत्साह के बीच, अज्ञात चोरों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए उनका मोबाइल चोरी कर लिया.

यह भी पढ़ें: MI vs CSK Live Score, IPL 2025: रचिन रविंद्र और रशीद की जोड़ी मैदान में, मुंबई ने जीता है टॉस
 

मरीन ड्राइव पुलिस ने दर्ज किया मामला

चोरी की घटना के बाद सीजेएम मुजफ्फर शेख की शिकायत पर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्टेडियम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैदराबाद स्टेडियम में स्टैंड्स से हटेगा मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम... फैसले पर बिफरे पूर्व कप्तान, जानें पूरा मामला

मुंबई बनाम हैदराबाद का मैच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 17 अप्रैल को आईपीएल का 33वां मैच खेला गया था. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से जीता था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने मुंबई को 163 रनों का टार्गेट दिया था और मुंबई ने इस मैच को 166 रन लगाकर जीता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement