दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद शनिवार को संकल्प यात्रा निकाल रहा है. ये यात्रा मंडी हाउस से बाराखंभा रोड से होकर जंतर मंतर तक जाएगी. इसे पुलिस प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है. विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठन 'काली' पोस्टर विवाद से लेकर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश की हत्या के विरोध में मार्च कर रहे हैं.
हिंदूवादी संगठन आज सुबह से ही दिल्ली की सड़कों पर मार्च कर रहे हैं. ये मार्च जंतर-मंतर में जाकर खत्म होगा. मां काली के अपमान का आरोप लगाकर भी हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म मेकर लीना भी लगातार विवादित ट्विट कर रही हैं. ताजे ट्विट में उन्होंने कहा कि उनकी काली तो हिंदुत्व को ध्वस्त करने वाली है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
देश संविधान से चलेगा, शरिया से नहीं: VHP
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारिणी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नुपूर शर्मा ने कुछ गलत नहीं कहा. हमने सुना है. ये देश संविधान से चलेगा. शरिया से नहीं चलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मर्यादा लांघी है.
हिंदू संगठनों के लोग 'संकल्प मार्च' में तिरंगा लहरा रहे हैं और 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इस मार्च में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा भी मौजूद हैं. उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह ने कहा कि इस 'संकल्प मार्च' के लिए आज कई हिंदू समूह सड़कों पर हैं. हम यहां हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आए हैं. उन्हें इस तरह से निशाना या हमला नहीं किया जा सकता है. हमें निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई की जाए. संकल्प मार्च के कारण मध्य दिल्ली में कई सड़कों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.
दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया गया है. विशेष यातायात व्यवस्था के कारण सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच इन सड़कों से यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है. पुलिस ने कहा कि इस दरम्यान इन सड़कों पर सिर्फ पैदल निकला जा सकता है.
1. सिकंदरा रोड
2. बाराखंभा रोड
3. कॉपरनिकस मार्ग
4. फिरोज शाह रोड
5. भगवान दास रोड
6. कस्तूरबा गांधी मार्ग
7. टॉल्स्टॉय मार्ग
8. संसद मार्ग आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से पटेल चौक तक
9. जनपथ आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से R/A विंडसर प्लेस तक.