विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सीमेंट की दीवार गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है और राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. घायलों को फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "टोटल बोर्डरश्री वराह लक्ष्मीनरसिंह स्वामी के चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से सात श्रद्धालुओं की मौत से मैं दुखी हूं. भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."
उन्होंने आगे कहा कि मैंने वहां की स्थिति के बारे में जिला कलेक्टर और एसपी से बात की है. मैंने आदेश दिया है कि घायलों का इलाज कराया जाए. मैं समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं.
गृह मंत्री ने लिया घटना का जायजा
गृह मंत्री अनीता घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर राहत कार्य की निगरानी की. उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव कार्य में कोई ढिलाई न हो और घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए.
घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु सिम्हागिरी बस स्टैंड से मंदिर की ओर बढ़ रहे थे. भारी भीड़ के बीच 300 रुपए की टिकट वाली लाइन पर बना दीवारनुमा स्ट्रक्चर अचानक ढह गया. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम: रिहर्सल के वक्त आसमान में आपस में उलझे नेवी कमांडोज के पैराशूट, मौत को दी मात, VIDEO
सिंहाचलम हादसे पर मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हादसे से बेहद आहत हूं. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारी बारिश के चलते गिरी दीवार ने सात जिंदगियां छीन लीं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, घायलों के बेहतर इलाज के लिए तत्काल आदेश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, NDRF की टीमें और एम्बुलेंस सेवा में लगाई गई हैं. कलेक्टर, गृहमंत्री अनीता और अन्य मंत्री मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
अनम रामनारायण ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और भविष्य में ऐसे हादसे न हों इसके लिए मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा उपाय और कड़े किए जाएंगे.