यूपी में हिंसा की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ मीटिंग की. नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए. इस दौरान प्रयागराज से हावड़ा और रांची तक हिंसक घटनाएं भी हुईं. यूपी पुलिस इन घटनाओं को लेकर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है. वहीं, रांची में प्रशासन ने लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से ये ऐलान किया गया है कि घर के बाहर निकलने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की. कई जिलों के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. सीएम योगी ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाएगी. ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. एक भी निर्दोष को छेड़ा नहीं जाएगा और कोई भी दोषी छोड़ा नहीं जाएगा. योगी ने कहा कि अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई सतत जारी रहेगी. किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी. यदि किसी गरीब/असहाय व्यक्ति ने कतिपय कारणों से अनुपयुक्त स्थान पर आवास निर्माण करा लिया है, तो पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा उसका समुचित व्यवस्थापन किया जाएगा. माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी. ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA अथवा गैंगस्टर एक्ट के तहत नियम-संगत कार्रवाई की जाएगी.
थाना खुल्दाबाद और करेली में 29 गंभीर और कठोरतम धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. 70 उपद्रवी नामजद थे. 24 घंटे के भीतर कुल 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया था. बाद में आरोपियों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. 68 में से 4 उपद्रवी नाबालिग पाए गए. कोर्ट ने 64 उपद्रवियों को सेंट्रल जेल नैनी भेजने के आदेश दिए हैं. जबकि, शेष 4 नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है.
यूपी के 9 जिले प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, हाथरस, अलीगढ़, जालौन और खीरी में शुक्रवार को हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 एफआईआर दर्ज की है और 255 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. डीजीपी कार्यालय के मुताबिक, फिरोजाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई और अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह, अलीगढ़ में एक एफआईआर और 3 की गिरफ्तारी, हाथरस में एक एफआईआर और 50 की गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर, 27 की गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर में एक एफआईआर, 28 की गिरफ्तारी, सहारनपुर में 3 एफआईआर, 64 की गिरफ्तारी, प्रयागराज में 3 एफआईआर और 68 की गिरफ्तारी की हुई है. जबकि लखीमपुर खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज हुई है. देर शाम तक जालौन में 3 गिरफ्तारी हुईं. लेकिन लखीमपुर खीरी में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ये आंकड़ा आज यानी शनिवार रात 8 बजे तक का है.
मुंबई पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान के मामले में नूपुर शर्मा को समन जारी किया है. मुंबई पुलिस ने नूपुर शर्मा को 25 जून को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है. नूपुर को पाइधोनी पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहने के लिए बोला गया है. बता दें कि रजा अकादमी की शिकायत पर पाइधोनी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले नूपुर के खिलाफ मुंबई, ठाणे और पाइधोनी में केस दर्ज हुए हैं. उन्हें पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.
बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ज्ञापन सौंपा और राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल के लोगों को सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे पा रही है. इंटरनेट बंद किया जा रहा है. सीएम ने कहा था कि वह गुंडों को नियंत्रित करती थीं. मगर, अब ऐसा लग रहा है कि गुंडे उन्हें नियंत्रित कर रहे हैं. हम पार्टी के साथ चर्चा के बाद अपने (हावड़ा) पार्टी कार्यालय को देखने जाएंगे. बता दें कि एक दिन पहले हावड़ा में बीजेपी कार्यालय को फूंक दिया गया था.
रांची के मेन रोड पर शुक्रवार को भीड़ के हमले से बाल-बाल बचे बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन का बयान सामने आया है. नितिन नवीन ने कहा कि अगर भीड़ को पता चल जाता कि वो बीजेपी के मंत्री हैं तो बचना मुश्किल होता. उन्होंने झारखंड के हेमंत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इतनी उग्र भीड़ होने के बावजूद पुलिस व्यवस्था ना काफी थी. उनका कहना था कि उन्हें हनुमान जी ने बचा लिया, वरना क्या होता भगवान जाने. बता दें कि बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को उग्र भीड़ ने घेर लिया था. हजारों की भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला किया, ईंट-पत्थर फेंके, जिससे कार के शीशे टूट गए.
यूपी के 9 जिले प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, हाथरस, अलीगढ़, जालौन और खीरी में शुक्रवार को हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 एफआईआर दर्ज की है और 237 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. डीजीपी कार्यालय के मुताबिक, फिरोजाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई और अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह, अलीगढ़ में एक एफआईआर और 3 की गिरफ्तारी, हाथरस में एक एफआईआर और 50 की गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर, 25 की गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर में एक एफआईआर, 28 की गिरफ्तारी, सहारनपुर में 3 एफआईआर, 55 की गिरफ्तारी, प्रयागराज में 3 एफआईआर और 68 की गिरफ्तारी की हुई है. जबकि खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज हुई है. लेकिन इन दोनों जिलों से अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के राजनीतिक सहयोगी सिराज तालिब ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. सिराज ने कहा कि साजिश के तौर पर मोहम्मद जावेद को फंसाया गया है. जबकि दंगा करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि
जावेद समाज को जोड़ने वाले व्यक्ति हैं. वह खुद शांति बनाने की बात कर रहे थे तो वह कैसे अपराधी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास में सबूत हैं तो पब्लिक में पेश करें.
रांची जिला प्रशासन ने हिंसा के बाद सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शहर में 12 जून की सुबह तक इंटरनेट सस्पेंड रखा जाएगा. लोग बिना इंटरनेट के परेशान देखे जा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवा देर रात करीब 12 बजे सूर्य मंदिर पर हमला हुआ था. मंदिर परिसर में 4 पेट्रोल बम फेंके गए थे. तब मंदिर के पुजारी और उनका परिवार अंदर सो रहा था.
नुपुर शर्मा के मामले में कवि कुमार विश्वास ने बयान दिया है. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी धर्म या किसी की आस्था को ठेस पहुंचे, इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. जिसने भी इस तरह के बयान दिए हैं, मैं उनके साथ नहीं हूं. क्या बोलना, कैसे बोलना, कहां बोलना- इसे देखकर बोलने का तरीका होता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के बयान से किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो उसके लिए भी कानून है. हाथ में पथिक लेकर विरोध प्रदर्शन करना ठीक नहीं है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव हैं. हमारे देश ने सदा विश्व के सामने सत्य, अहिंसा और भाईचारे की मिसाल कायम की है. नफरत और अशांति हमारी राह नहीं है. भारत को जोड़ना, आपसी सद्भावना रखना सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है.
सहारनपुर हिंसा मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें कहा गया कि हिंसा के दौरान भीड़ ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग की थी.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाने पर हमला मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताते हैं कि यहां एक लड़की की फेसबुक पोस्ट के बाद हिंसा भड़की थी और भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की थी. सूत्रों के मुताबिक बेलडांगा की रहने वाली लड़की ने हावड़ा में हुई हिंसा पर एक फेसबुक पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया. मगर प्रदर्शनकारी बेलडांगा थाने पहुंच गए और लड़की को दिखाने की मांग करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि लड़की को बेहरामपुर भेज दिया है. इसी बात पर कहासुनी के बाद थाने पर पथराव शुरू हो गया. आरोप है कि बम भी फेंके गए. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था.
देश के अलग-अलग हिस्से में हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश की प्रतिष्ठा को देख जलते हैं. इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है. धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों को उपयोग कर ये घटनाएं हो रही हैं. इस पर समाज को सजग होना होगा.
हावड़ा पुलिस की तरफ से बताया गया कि शुक्रवार की घटना में कुल 53 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस के साथ मारपीट करने, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने, पुलिस कार्य में बाधा डालने और लूटपाट और आगजनी करने, मारपीट और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशांति फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है. इसमें संकराईल इलाके से 21 लोग, पांचला से 5, डोमजूर से 18, राजापुर से 6 और उल्बेरिया से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों को आज हावड़ा जिला अदालत और उलूबेरिया अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिनों की जेल भेजा गया है.
हिंसा मामले में पुलिस हिरासत में युवकों को पीटे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मैंने वह वीडियो नहीं देखा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो चलाए जा रहे हैं. शलभ मणि त्रिपाठी ने मेरी पुष्टि के बाद उस वीडियो को हटा दिया है कि यह सहारनपुर का नहीं है. लेकिन हम ऐसे किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. एसएसपी ने बताया कि देवबंद में मदरसे के 8 आरोपी छात्र गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें कई कम उम्र के हैं. इस उम्र के लोग शुक्रवार की नमाज में शामिल नहीं होते हैं. ये लोग पूर्व नियोजित तरीके से एकत्र हुए और विरोध किया.
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने यूपी की पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए. संघ प्रचारक रामाशीष ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि जातिवाद के कारण ईमानदार कर्तव्यपरायण अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं दी जाती है. कई शहरों में पत्थरबाजी यूपी पुलिस के खुफिया तंत्र की अक्षमता और वरिष्ठ अधिकारियों की अदूरदर्शिता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. यूपी पुलिस जातीयता, राजनीतिक विचार और भ्रष्टाचार के कारण पूर्णतया जर्जर और अक्षम हो गई है. कई योग्य अधिकारियों की सिर्फ इसलिए नियुक्ति नहीं मिलती, क्योंकि वे ईमानदारी और जाति के आधार पर अनुपयुक्त होते हैं.
पिछले शुक्रवार को हिंसा मामले में पकड़ा गया निजाम कुरैशी समाजवादी पार्टी का नेता रहा है. उसने सोशल मीडिया के जरिए दंगा भड़काने की कोशिश की है. पुलिस का कहना है कि 3 जून को कानपुर में भड़की हिंसा की प्राथमिकी में निजाम को नामजद किया गया था. बेकनगंज पुलिस ने कुरैशी को गिरफ्तारी की है. वहीं, सपा जिलाध्यक्ष डॉ. इमरान ने निजाम को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि निजाम के निष्क्रिय होने के कारण पार्टी ने 10 दिन पहले निलंबित कर दिया था.
ममता सरकार ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में इंटरनेट बंद कर दिया है. बेलदंगा थाने पर बीती रात बदमाशों ने हमला कर दिया था. थाने में पथराव कर तोड़फोड़ की गई थी. प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि सिर्फ बेलडांगा में इंटरनेट सस्पेंड किया गया है. बाकी मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवाएं सुचारू रहेंगी. इलाके में हालात बिगड़ने की आशंका के चलते निर्णय लिया गया है.
सहारनपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कानपुर में पिछले शुक्रवार की हिंसा के आरोपी निजाम कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निजाम कुरैशी मांस व्यापारियों के संगठन अखिल भारतीय जमीयत उल कुरेश के सदस्य थे. निजाम का जफर हयात हाशमी से भी गहरा नाता है, जिसे पुलिस ने पिछले शनिवार को गिरफ्तार किया था. नई सरक पर दंगे के मामले में स्पेशल टीम ने निजाम कुरैशी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि निजाम दूसरे राज्य में जाने की तैयारी में था. उसने एक जून को गुप्त बैठक की और बंद का आह्वान किया.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश का कानून सुप्रीम है. देश के कानून के हिसाब से नुपुर शर्मा के साथ कार्रवाई होनी चाहिए. देश के कानून के तहत नूपुर शर्मा को सजा होनी चाहिए, ये पार्टी का ऑफिशियल स्टेटमेंट है. कश्मीरी पंडित को जब मारा जा रहा है तो देश के प्रधानमंत्री का बयान क्यों नहीं आता है. कश्मीरी पंडित को वहां पर सिर्फ वोटबैंक के तौर पर देखा जा रहा है, ये सरकारी नाकामी है. अगर आंतकी मारता है तो सरकार क्यों आतंकी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. कश्मीरी पंडित को क्यों सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जाती है.
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा के 2 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन खाताखेड़ी इलाके में बुलडोजर लेकर पहुंच गया है. दोनों की पहचान अब्दुल वकीफ पुत्र बिलाल खाता खेड़ीक और मुजमिल पुत्र अस्मत राहत कॉलोनी 62 रोड के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ना शुरू कर दिया है.
मुरादाबाद के सपा नेता एसटी हसन ने हिंसा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि कमजोर करने के लिए भारत की दो बड़ी आबादी के बीच संघर्ष पैदा किए जा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह सुपर पावर में से कोई हो सकता है जो नहीं चाहता कि भारत महाशक्ति बने. हमारा पड़ोसी भी हो सकता है. क्या पाकिस्तान कश्मीर में ऐसा नहीं कर रहा है?
टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कहा कि हावड़ा में विरोध मामले में प्रशासन अब तक 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. अशांति पैदा करने की कोशिश करने वालों को किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल धनखड़ और भाजपा नेता इस मुद्दे पर भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
हिंसा मामले में हावड़ा के पुलिस कमिश्नर (Commissioner of Police) सी. सुधाकर को हटा दिया गया है. इसके अलावा, हावड़ा ग्रामीण एसपी सौम्या रॉय को हटाया गया है. प्रवीण त्रिपाठी हावड़ा के नए पुलिस आयुक्त बने हैं. जबकि स्वाति भंगालिया हावड़ा ग्रामीण की एसपी होंगी. ममता सरकार ने सी. सुधाकर को कोलकाता का जॉइंट पुलिस कमिश्नर बनाया है. जबकि सौम्या रॉय को कोलकाता में डीसीपी, SW बनाया है.
हुगली के फुर्फूरा शरीफ में मुस्लिम धर्मगुरुओं के नेतृत्व में बीजेपी की सस्पेंड नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कठोर सजा दिए जाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली निकाली और हाथों में तिरंगा लिए थे.
अलकायदा से मिली धमकी के बाद गुजरात में द्वारकाधीश मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. द्वारकाधीश मंदिर पर अब थ्री लेयर की सुरक्षा कर दी गई है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में किसी तरह का सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बड़ी बैठक करने वाले हैं. सीएम योगी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में नमाज के बाद हुईं विरोध-प्रदर्शन की घटनाएं के बारे में जानकारी लेंगे और एसपी, एसएसपी, आईजी और डीएम स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान की. इनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. डीसीपी सेंट्रल स्वेता चौहान ने कहा कि हमने इस मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है. बिना परमिशन के प्रदर्शन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को कुछ वॉट्सएप मैसेज की भी जानकारी मिली है. आगे जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.
निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि किसी और देश में मुसलमान इतने सुरक्षित नहीं हैं, जितने भारत में हैं. मैं हमारी सरकारों से इन सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. हम इस मुद्दे को बैठक में उठाएंगे.
प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद का भी बयान आया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता आलोक तिवारी ने कहा है कि वीएचपी मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई. उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकार से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने द्वितीय हुगली सेतु से गिरफ्तार कर लिया है. सुकांत मजूमदार हावड़ा के पांचाल जा रहे थे जहां एक पहले हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी थी. पुलिस ने सुकांत मजूमदार को पहले उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट किया था लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर निकलने में कामयाब हो गए थे.
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने के आरोप में 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने Twitter और facebook को पत्र लिखकर सभी आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस पर अपराधियों के समर्थन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ये अपील की है कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाए. राज्यपाल ने ये भी कहा है कि सभी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
सहारनपुर में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. पुलिस ने अब तक 54 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बगैर इजाजत प्रदर्शन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा.
सहारनपुर में हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अब तक 54 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही यूपी में अब तक गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों की तादाद 235 पहुंच गई है.
हिंसा की घटनाओं को लेकर जमात-ए-इस्लामी हिंद ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का ऐलान किया है. संगठन के सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद ने आजतक से बात करते हुए कहा कि प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है. ये प्रदर्शन किसी मुस्लिम संगठन के आह्वान पर नहीं, खुद हुए जो मुसलमानों की नाराजगी जाहिर करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिन निर्दोष लोगों को पकड़ा है, हम उनकी कानूनी मदद करेंगे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई शहरों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी की समीक्षा बैठक में सूबे के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे. सीएम की ये बैठक शाम 6.30 बजे से होगी.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राव मुशर्रफ अली ने शुक्रवार को हुई हिंसक घटनाओं के पीछ पीएफआई, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी और मौलाना तौकीर रजा के संगठन का हाथ बताया है. उन्होंने जांच की मांग करते हुए इन सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रांची, हावड़ा और देश के अन्य शहरों में हिंसा को लेकर बयान जारी किया है. पोलित ब्यूरो ने शांति की अपील की है और साथ ही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि हावड़ा में पिछले दो दिन से हो रही हिंसक घटनाओं के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है जो दंगे कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुनाह वे करें, भुगतें लोग?
रांची के एक धार्मिक स्थल पर आधी रात में पेट्रोल बम से हमले का आरोप है. लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी. आरोप है कि जब सभी लोग सो रहे थे, धार्मिक स्थल पर चार पेट्रोल बम से हमला किया गया.
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा के हिंसा प्रभावित पांचला जाने का ऐलान किया था. सुकांत मजूमदार ने पांचला जाने का ऐलान किया था जहां पार्टी कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी. पुलिस ने सुकांत मजूमदार को हाउस अरेस्ट कर लिया है.
प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद अहमद को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जावेद को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है. प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी के लिए नाबालिग बच्चों को आगे किया.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का ताजा मामला सामने आया है. प्रदर्शनकारी भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
रांची में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने कल यानी 12 जून तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने हालात नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा है कि अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
एक दिन पहले हुई हिंसा के बाद हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब डिवीजन में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने एहतियातन ये कदम उठाया है. हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट बैन कर दिया है. हिंसा के मामले में अब तक 70 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हावड़ा हिंसा में पुलिस ने अब तक 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट सेवा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार के दिन हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 200 उपद्रवियों की पहचान कर ली है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भी शुक्रवार के दिन प्रदर्शन हुए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान ने कहा है कि केस दर्ज कर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है.
रांची में हिंसा के दौरान जख्मी दो लोगों की मौत, गोली लगने के बाद अस्पताल में थे भर्ती
प्रयागराज के अटाला में हिंसा के बाद अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन अब अटाला इलाके में बुलडोजर भेजकर अवैध निर्माण ध्वस्त कराने की तैयारी में है.
शुक्रवार की हिंसा को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है. यूपी पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 229 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज में 70, हाथरस में 50, सहारनपुर में 48, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
रांची में हिंसा की घटना के एक दिन बाद प्रशासन ने लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. प्रशासन ने ऐलान किया है कि जो लोग अपने घर से निकलेंगे, उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा.