scorecardresearch
 
Advertisement

UP: योगी के अफसरों को निर्देश- माहौल बिगाड़ने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाएं

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 जून 2022, 11:10 PM IST

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर शुक्रवार के दिन पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हुए. इस दौरान हिंसक घटनाएं भी हुईं. रांची में हिंसा के दौरान घायल दो लोगों की मौत हो गई है. अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

यूपी में हिंसा की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ मीटिंग की. यूपी में हिंसा की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ मीटिंग की.

हाइलाइट्स

  • शुक्रवार को प्रदर्शन के बाद भड़की थी हिंसा
  • रांची उपद्रव में घायल दो लोगों की हुई मौत
  • घर से निकले तो हिरासत में लेंगे- रांची प्रशासन
  • यूपी में हिंसा के मामले में अब तक 235 गिरफ्तार

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए. इस दौरान प्रयागराज से हावड़ा और रांची तक हिंसक घटनाएं भी हुईं. यूपी पुलिस इन घटनाओं को लेकर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है. वहीं, रांची में प्रशासन ने लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से ये ऐलान किया गया है कि घर के बाहर निकलने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाएगा.

10:20 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर NSA/ गैंगस्टर एक्ट लगाएं: सीएम योगी

Posted by :- Udit Narayan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की. कई जिलों के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. सीएम योगी ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाएगी. ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. एक भी निर्दोष को छेड़ा नहीं जाएगा और कोई भी दोषी छोड़ा नहीं जाएगा. योगी ने कहा कि अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई सतत जारी रहेगी. किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी. यदि किसी गरीब/असहाय व्यक्ति ने कतिपय कारणों से अनुपयुक्त स्थान पर आवास निर्माण करा लिया है, तो पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा उसका समुचित व्यवस्थापन किया जाएगा. माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी. ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA अथवा गैंगस्टर एक्ट के तहत नियम-संगत कार्रवाई की जाएगी.

10:13 PM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज: 64 आरोपियों को सेंट्रल जेल, 4 नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह भेजे

Posted by :- Udit Narayan

थाना खुल्दाबाद और करेली में 29 गंभीर और कठोरतम धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. 70 उपद्रवी नामजद थे. 24 घंटे के भीतर कुल 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया था. बाद में आरोपियों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. 68 में से 4 उपद्रवी नाबालिग पाए गए. कोर्ट ने 64 उपद्रवियों को सेंट्रल जेल नैनी भेजने के आदेश दिए हैं. जबकि, शेष 4 नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है.

10:08 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: 9 जिलों में 13 FIR, 255 आरोपियों की गिरफ्तारी

Posted by :- Udit Narayan

यूपी के 9 जिले प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, हाथरस, अलीगढ़, जालौन और खीरी में शुक्रवार को हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 एफआईआर दर्ज की है और 255 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. डीजीपी कार्यालय के मुताबिक, फिरोजाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई और अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह, अलीगढ़ में एक एफआईआर और 3 की गिरफ्तारी, हाथरस में एक एफआईआर और 50 की गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर, 27 की गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर में एक एफआईआर, 28 की गिरफ्तारी, सहारनपुर में 3 एफआईआर, 64 की गिरफ्तारी, प्रयागराज में 3 एफआईआर और 68 की गिरफ्तारी की हुई है. जबकि लखीमपुर खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज हुई है. देर शाम तक जालौन में 3 गिरफ्तारी हुईं. लेकिन लखीमपुर खीरी में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ये आंकड़ा आज यानी शनिवार रात 8 बजे तक का है.

9:28 PM (3 वर्ष पहले)

नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस का समन, 25 जून को बयान दर्ज कराने हाजिर हों

Posted by :- Udit Narayan

मुंबई पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान के मामले में नूपुर शर्मा को समन जारी किया है. मुंबई पुलिस ने नूपुर शर्मा को 25 जून को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है. नूपुर को पाइधोनी पुलिस स्टेशन में उपस्थित रहने के लिए बोला गया है. बता दें कि रजा अकादमी की शिकायत पर पाइधोनी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले नूपुर के खिलाफ मुंबई, ठाणे और पाइधोनी में केस दर्ज हुए हैं. उन्हें पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. 

Advertisement
9:04 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल: बीजेपी ने पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए जाने की मांग की

Posted by :- Udit Narayan

बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ज्ञापन सौंपा और राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल के लोगों को सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे पा रही है. इंटरनेट बंद किया जा रहा है. सीएम ने कहा था कि वह गुंडों को नियंत्रित करती थीं. मगर, अब ऐसा लग रहा है कि गुंडे उन्हें नियंत्रित कर रहे हैं. हम पार्टी के साथ चर्चा के बाद अपने (हावड़ा) पार्टी कार्यालय को देखने जाएंगे. बता दें कि एक दिन पहले हावड़ा में बीजेपी कार्यालय को फूंक दिया गया था.

8:43 PM (3 वर्ष पहले)

रांची में बाल-बाल बचे बिहार के मंत्री बोले- हमें तो हनुमानजी ने बचा लिया...

Posted by :- Udit Narayan

रांची के मेन रोड पर शुक्रवार को भीड़ के हमले से बाल-बाल बचे बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन का बयान सामने आया है. नितिन नवीन ने कहा कि अगर भीड़ को पता चल जाता कि वो बीजेपी के मंत्री हैं तो बचना मुश्किल होता. उन्होंने झारखंड के हेमंत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इतनी उग्र भीड़ होने के बावजूद पुलिस व्यवस्था ना काफी थी. उनका कहना था कि उन्हें हनुमान जी ने बचा लिया, वरना क्या होता भगवान जाने. बता दें कि बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को उग्र भीड़ ने घेर लिया था. हजारों की भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला किया, ईंट-पत्थर फेंके, जिससे कार के शीशे टूट गए.

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: हिंसा मामले में 9 जिले में 13 एफआईआर, 237 आरोपियों की गिरफ्तारी

Posted by :- Udit Narayan

यूपी के 9 जिले प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, हाथरस, अलीगढ़, जालौन और खीरी में शुक्रवार को हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 एफआईआर दर्ज की है और 237 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. डीजीपी कार्यालय के मुताबिक, फिरोजाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई और अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह, अलीगढ़ में एक एफआईआर और 3 की गिरफ्तारी, हाथरस में एक एफआईआर और 50 की गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर, 25 की गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर में एक एफआईआर, 28 की गिरफ्तारी, सहारनपुर में 3 एफआईआर, 55 की गिरफ्तारी, प्रयागराज में 3 एफआईआर और 68 की गिरफ्तारी की हुई है. जबकि खीरी और जालौन में एक-एक एफआईआर दर्ज हुई है. लेकिन इन दोनों जिलों से अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज: मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल

Posted by :- Udit Narayan

हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के राजनीतिक सहयोगी सिराज तालिब ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. सिराज ने कहा कि साजिश के तौर पर मोहम्मद जावेद को फंसाया गया है. जबकि दंगा करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि
जावेद समाज को जोड़ने वाले व्यक्ति हैं. वह खुद शांति बनाने की बात कर रहे थे तो वह कैसे अपराधी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के पास में सबूत हैं तो पब्लिक में पेश करें. 

8:30 PM (3 वर्ष पहले)

रांची: शहर में कल 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

Posted by :- Udit Narayan

रांची जिला प्रशासन ने हिंसा के बाद सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शहर में 12 जून की सुबह तक इंटरनेट सस्पेंड रखा जाएगा. लोग बिना इंटरनेट के परेशान देखे जा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवा देर रात करीब 12 बजे सूर्य मंदिर पर हमला हुआ था. मंदिर परिसर में 4 पेट्रोल बम फेंके गए थे. तब मंदिर के पुजारी और उनका परिवार अंदर सो रहा था.

Advertisement
7:35 PM (3 वर्ष पहले)

राजकोट: कुमार विश्वास बोले- गलत बयान देने वालों के साथ नहीं

Posted by :- Udit Narayan

नुपुर शर्मा के मामले में कवि कुमार विश्वास ने बयान दिया है. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी धर्म या किसी की आस्था को ठेस पहुंचे, इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. जिसने भी इस तरह के बयान दिए हैं, मैं उनके साथ नहीं हूं. क्या बोलना, कैसे बोलना, कहां बोलना- इसे देखकर बोलने का तरीका होता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के बयान से किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो उसके लिए भी कानून है. हाथ में पथिक लेकर विरोध प्रदर्शन करना ठीक नहीं है.

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

नफरत और अशांति हमारी राह नहीं : राहुल गांधी

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव हैं. हमारे देश ने सदा विश्व के सामने सत्य, अहिंसा और भाईचारे की मिसाल कायम की है. नफरत और अशांति हमारी राह नहीं है. भारत को जोड़ना, आपसी सद्भावना रखना सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है.

6:22 PM (3 वर्ष पहले)

सहारनपुर: हिंसा के वक्त भीड़ ने तमंचे से फायरिंग की थी

Posted by :- Udit Narayan

सहारनपुर हिंसा मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें कहा गया कि हिंसा के दौरान भीड़ ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग की थी.

6:18 PM (3 वर्ष पहले)

मुर्शिदाबाद में लड़की के फेसबुक पोस्ट से भड़की हिंसा

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाने पर हमला मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताते हैं कि यहां एक लड़की की फेसबुक पोस्ट के बाद हिंसा भड़की थी और भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की थी. सूत्रों के मुताबिक बेलडांगा की रहने वाली लड़की ने हावड़ा में हुई हिंसा पर एक फेसबुक पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया. मगर प्रदर्शनकारी बेलडांगा थाने पहुंच गए और लड़की को दिखाने की मांग करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि लड़की को बेहरामपुर भेज दिया है. इसी बात पर कहासुनी के बाद थाने पर पथराव शुरू हो गया. आरोप है कि बम भी फेंके गए. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था.

6:13 PM (3 वर्ष पहले)

देश में हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

Posted by :- Udit Narayan

देश के अलग-अलग हिस्से में हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश की प्रतिष्ठा को देख जलते हैं. इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है. धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों को उपयोग कर ये घटनाएं हो रही हैं. इस पर समाज को सजग होना होगा. 

Advertisement
6:09 PM (3 वर्ष पहले)

हावड़ा हिंसा में 53 आरोपियों को 14 दिन की जेल

Posted by :- Udit Narayan

हावड़ा पुलिस की तरफ से बताया गया कि शुक्रवार की घटना में कुल 53 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस के साथ मारपीट करने, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने, पुलिस कार्य में बाधा डालने और लूटपाट और आगजनी करने, मारपीट और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशांति फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है. इसमें संकराईल इलाके से 21 लोग, पांचला से 5, डोमजूर से 18, राजापुर से 6 और उल्बेरिया से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों को आज हावड़ा जिला अदालत और उलूबेरिया अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिनों की जेल भेजा गया है.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

सहारनपुर का नहीं है पिटाई किए जाने का वीडियो: एसएसपी

Posted by :- Udit Narayan

हिंसा मामले में पुलिस हिरासत में युवकों को पीटे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मैंने वह वीडियो नहीं देखा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो चलाए जा रहे हैं. शलभ मणि त्रिपाठी ने मेरी पुष्टि के बाद उस वीडियो को हटा दिया है कि यह सहारनपुर का नहीं है. लेकिन हम ऐसे किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. एसएसपी ने बताया कि देवबंद में मदरसे के 8 आरोपी छात्र गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें कई कम उम्र के हैं. इस उम्र के लोग शुक्रवार की नमाज में शामिल नहीं होते हैं. ये लोग पूर्व नियोजित तरीके से एकत्र हुए और विरोध किया. 

5:50 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में जातिवाद हावी, अच्छे अफसरों को नहीं मिलती पोस्टिंग: आरएसएस नेता

Posted by :- Udit Narayan

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने यूपी की पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए. संघ प्रचारक रामाशीष ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि जातिवाद के कारण ईमानदार कर्तव्यपरायण अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं दी जाती है. कई शहरों में पत्थरबाजी यूपी पुलिस के खुफिया तंत्र की अक्षमता और वरिष्ठ अधिकारियों की अदूरदर्शिता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. यूपी पुलिस जातीयता, राजनीतिक विचार और भ्रष्टाचार के कारण पूर्णतया जर्जर और अक्षम हो गई है. कई योग्य अधिकारियों की सिर्फ इसलिए नियुक्ति नहीं मिलती, क्योंकि वे ईमानदारी और जाति के आधार पर अनुपयुक्त होते हैं. 

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

कानपुर: सपा ने कहा- निजाम को 10 दिन पहले सस्पेंड कर दिया था

Posted by :- Udit Narayan

पिछले शुक्रवार को हिंसा मामले में पकड़ा गया निजाम कुरैशी समाजवादी पार्टी का नेता रहा है. उसने सोशल मीडिया के जरिए दंगा भड़काने की कोशिश की है. पुलिस का कहना है कि 3 जून को कानपुर में भड़की हिंसा की प्राथमिकी में निजाम को नामजद किया गया था. बेकनगंज पुलिस ने कुरैशी को गिरफ्तारी की है. वहीं, सपा जिलाध्यक्ष डॉ. इमरान ने निजाम को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि निजाम के निष्क्रिय होने के कारण पार्टी ने 10 दिन पहले निलंबित कर दिया था. 

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में इंटरनेट बंद

Posted by :- Udit Narayan

ममता सरकार ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में इंटरनेट बंद कर दिया है. बेलदंगा थाने पर बीती रात बदमाशों ने हमला कर दिया था. थाने में पथराव कर तोड़फोड़ की गई थी. प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि सिर्फ बेलडांगा में इंटरनेट सस्पेंड किया गया है. बाकी मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवाएं सुचारू रहेंगी. इलाके में हालात बिगड़ने की आशंका के चलते निर्णय लिया गया है.

Advertisement
5:35 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: सहारनपुर में अब तक 64 अरेस्ट

Posted by :- Udit Narayan

सहारनपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया है.

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: पिछले शुक्रवार की हिंसा का आरोपी पकड़ा

Posted by :- Udit Narayan

कानपुर में पिछले शुक्रवार की हिंसा के आरोपी निजाम कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निजाम कुरैशी मांस व्यापारियों के संगठन अखिल भारतीय जमीयत उल कुरेश के सदस्य थे. निजाम का जफर हयात हाशमी से भी गहरा नाता है, जिसे पुलिस ने पिछले शनिवार को गिरफ्तार किया था. नई सरक पर दंगे के मामले में स्पेशल टीम ने निजाम कुरैशी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि निजाम दूसरे राज्य में जाने की तैयारी में था. उसने एक जून को गुप्त बैठक की और बंद का आह्वान किया. 

निजाम

 

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

ओवैसी बोले- नूपुर को सजा होनी चाहिए

Posted by :- Udit Narayan

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश का कानून सुप्रीम है. देश के कानून के हिसाब से नुपुर शर्मा के साथ कार्रवाई होनी चाहिए. देश के कानून के तहत नूपुर शर्मा को सजा होनी चाहिए, ये पार्टी का ऑफिशियल स्टेटमेंट है. कश्मीरी पंडित को जब मारा जा रहा है तो देश के प्रधानमंत्री का बयान क्यों नहीं आता है. कश्मीरी पंडित को वहां पर सिर्फ वोटबैंक के तौर पर देखा जा रहा है, ये सरकारी नाकामी है. अगर आंतकी मारता है तो सरकार क्यों आतंकी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. कश्मीरी पंडित को क्यों सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जाती है.
 

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

UP: सहारनपुर में हिंसा के आरोपियों के तोड़े जा रहे अवैध निर्माण

Posted by :- Udit Narayan

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा के 2 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन खाताखेड़ी इलाके में बुलडोजर लेकर पहुंच गया है. दोनों की पहचान अब्दुल वकीफ पुत्र बिलाल खाता खेड़ीक और मुजमिल पुत्र अस्मत राहत कॉलोनी 62 रोड के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ना शुरू कर दिया है.

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

UP: संघर्ष करवाकर कमजोर करने की कोशिश: एसटी हसन

Posted by :- Udit Narayan

मुरादाबाद के सपा नेता एसटी हसन ने हिंसा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि कमजोर करने के लिए भारत की दो बड़ी आबादी के बीच संघर्ष पैदा किए जा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह सुपर पावर में से कोई हो सकता है जो नहीं चाहता कि भारत महाशक्ति बने. हमारा पड़ोसी भी हो सकता है. क्या पाकिस्तान कश्मीर में ऐसा नहीं कर रहा है?

Advertisement
5:00 PM (3 वर्ष पहले)

हावड़ा में अब तक 70 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Posted by :- Udit Narayan

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कहा कि हावड़ा में विरोध मामले में प्रशासन अब तक 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. अशांति पैदा करने की कोशिश करने वालों को किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल धनखड़ और भाजपा नेता इस मुद्दे पर भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
 

4:59 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में पुलिस कमिश्नर और एसपी ग्रामीण की तैनाती

Posted by :- Udit Narayan

हिंसा मामले में हावड़ा के पुलिस कमिश्नर (Commissioner of Police) सी. सुधाकर को हटा दिया गया है. इसके अलावा, हावड़ा ग्रामीण एसपी सौम्या रॉय को हटाया गया है. प्रवीण त्रिपाठी हावड़ा के नए पुलिस आयुक्त बने हैं. जबकि स्वाति भंगालिया हावड़ा ग्रामीण की एसपी होंगी. ममता सरकार ने सी. सुधाकर को कोलकाता का जॉइंट पुलिस कमिश्नर बनाया है. जबकि सौम्या रॉय को कोलकाता में डीसीपी, SW बनाया है. 

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: नूपुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बाइक रैली निकाली

Posted by :- Udit Narayan

हुगली के फुर्फूरा शरीफ में मुस्लिम धर्मगुरुओं के नेतृत्व में बीजेपी की सस्पेंड नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कठोर सजा दिए जाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली निकाली और हाथों में तिरंगा लिए थे. 

4:43 PM (3 वर्ष पहले)

द्वारकाधीश मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई

Posted by :- Udit Narayan

अलकायदा से मिली धमकी के बाद गुजरात में द्वारकाधीश मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. द्वारकाधीश मंदिर पर अब थ्री लेयर की सुरक्षा कर दी गई है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में किसी तरह का सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है. 

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी की शाम साढ़े 5 बजे बड़ी बैठक

Posted by :- Udit Narayan

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बड़ी बैठक करने वाले हैं. सीएम योगी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में नमाज के बाद हुईं विरोध-प्रदर्शन की घटनाएं के बारे में जानकारी लेंगे और एसपी, एसएसपी, आईजी और डीएम स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

Advertisement
4:05 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: जामा मस्जिद मामले में जल्द होगी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान की. इनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. डीसीपी सेंट्रल स्वेता चौहान ने कहा कि हमने इस मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है. बिना परमिशन के प्रदर्शन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को कुछ वॉट्सएप मैसेज की भी जानकारी मिली है. आगे जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.

3:57 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में मुसलमान सबसे सुरक्षित: निरंजनी पीठाधीश्वर

Posted by :- Udit Narayan

निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि किसी और देश में मुसलमान इतने सुरक्षित नहीं हैं, जितने भारत में हैं. मैं हमारी सरकारों से इन सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. हम इस मुद्दे को बैठक में उठाएंगे.

3:45 PM (3 वर्ष पहले)

VHP की मांग- प्रदर्शनकारियों पर हो सख्त कार्रवाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद का भी बयान आया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता आलोक तिवारी ने कहा है कि वीएचपी मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई. उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकार से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने द्वितीय हुगली सेतु से गिरफ्तार कर लिया है. सुकांत मजूमदार हावड़ा के पांचाल जा रहे थे जहां एक पहले हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी थी. पुलिस ने सुकांत मजूमदार को पहले उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट किया था लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर निकलने में कामयाब हो गए थे.

3:03 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्लीः सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में 32 पर FIR

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने के आरोप में 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने Twitter और facebook को पत्र लिखकर सभी आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है.
 

Advertisement
2:59 PM (3 वर्ष पहले)

कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटें- राज्यपाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस पर अपराधियों के समर्थन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ये अपील की है कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाए. राज्यपाल ने ये भी कहा है कि सभी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

सहारनपुर में अबतक 54 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

सहारनपुर में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. पुलिस ने अब तक 54 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बगैर इजाजत प्रदर्शन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा.

2:06 PM (3 वर्ष पहले)

सहारनपुर में 54 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

सहारनपुर में हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अब तक 54 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही यूपी में अब तक गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों की तादाद 235 पहुंच गई है.

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

JIH ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

Posted by :- Bikesh Tiwari

हिंसा की घटनाओं को लेकर जमात-ए-इस्लामी हिंद ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का ऐलान किया है. संगठन के सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद ने आजतक से बात करते हुए कहा कि प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है. ये प्रदर्शन किसी मुस्लिम संगठन के आह्वान पर नहीं, खुद हुए जो मुसलमानों की नाराजगी जाहिर करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिन निर्दोष लोगों को पकड़ा है, हम उनकी कानूनी मदद करेंगे.

12:45 PM (3 वर्ष पहले)

कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई शहरों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी की समीक्षा बैठक में सूबे के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे. सीएम की ये बैठक शाम 6.30 बजे से होगी.

Advertisement
12:42 PM (3 वर्ष पहले)

हिंसा के पीछे PFI- राव परवेज मुशर्रफ

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राव मुशर्रफ अली ने शुक्रवार को हुई हिंसक घटनाओं के पीछ पीएफआई, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी और मौलाना तौकीर रजा के संगठन का हाथ बताया है. उन्होंने जांच की मांग करते हुए इन सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की. 

12:36 PM (3 वर्ष पहले)

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने की शांति की अपील

Posted by :- Bikesh Tiwari

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रांची, हावड़ा और देश के अन्य शहरों में हिंसा को लेकर बयान जारी किया है. पोलित ब्यूरो ने शांति की अपील की है और साथ ही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

12:33 PM (3 वर्ष पहले)

दंगे कराने की कोशिश बर्दाश्त नहीं- ममता

Posted by :- Bikesh Tiwari

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि हावड़ा में पिछले दो दिन से हो रही हिंसक घटनाओं के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है जो दंगे कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुनाह वे करें, भुगतें लोग?

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

रांची के धार्मिक स्थल पर पेट्रोल बम से हमला

Posted by :- Bikesh Tiwari

रांची के एक धार्मिक स्थल पर आधी रात में पेट्रोल बम से हमले का आरोप है. लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी. आरोप है कि जब सभी लोग सो रहे थे, धार्मिक स्थल पर चार पेट्रोल बम से हमला किया गया.

12:25 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष हाउस अरेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा के हिंसा प्रभावित पांचला जाने का ऐलान किया था. सुकांत मजूमदार ने पांचला जाने का ऐलान किया था जहां पार्टी कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी. पुलिस ने सुकांत मजूमदार को हाउस अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
11:25 AM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड हिरासत में

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद अहमद को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जावेद को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है. प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी के लिए नाबालिग बच्चों को आगे किया.

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

हावड़ा के पंचला बाजार में प्रदर्शन के दौरान झड़प

Posted by :- Bikesh Tiwari

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का ताजा मामला सामने आया है. प्रदर्शनकारी भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

 

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

रांची में कल तक इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Posted by :- Bikesh Tiwari

रांची में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने कल यानी 12 जून तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने हालात नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा है कि अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

हावड़ा के उलुबेरिया में धारा 144 लागू

Posted by :- Bikesh Tiwari

एक दिन पहले हुई हिंसा के बाद हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब डिवीजन में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने एहतियातन ये कदम उठाया है. हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट बैन कर दिया है. हिंसा के मामले में अब तक 70 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट बंद, 70 गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

हावड़ा हिंसा में पुलिस ने अब तक 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट सेवा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है.

Advertisement
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

सहारनपुर में 200 उपद्रवियों की पहचान, 48 गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार के दिन हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 200 उपद्रवियों की पहचान कर ली है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

9:57 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्लीः जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के मामले में केस दर्ज

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भी शुक्रवार के दिन प्रदर्शन हुए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान ने कहा है कि केस दर्ज कर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है.

9:10 AM (3 वर्ष पहले)
9:09 AM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज के अटाला में हिंसा के बाद चलेगा बुलडोजर

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रयागराज के अटाला में हिंसा के बाद अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन अब अटाला इलाके में बुलडोजर भेजकर अवैध निर्माण ध्वस्त कराने की तैयारी में है.

9:07 AM (3 वर्ष पहले)

एक्शन में यूपी पुलिस, 229 गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

शुक्रवार की हिंसा को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है. यूपी पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 229 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज में 70, हाथरस में 50, सहारनपुर में 48, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
9:03 AM (3 वर्ष पहले)

रांची प्रशासन का ऐलान- हिरासत में लिए जाएंगे घर से निकलने वाले

Posted by :- Bikesh Tiwari

रांची में हिंसा की घटना के एक दिन बाद प्रशासन ने लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. प्रशासन ने ऐलान किया है कि जो लोग अपने घर से निकलेंगे, उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement