चीन मामलों के जानकार और पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को देश का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( deputy national security adviser) नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक, विक्रम मिसरी 1989 बैच के IFS अफसर हैं, जो पंकज सरण की जगह लेंगे. पंकज सरण का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है.
विक्रम मिसरी का चीन में भारतीय राजदूत के रूप में तीन साल का कार्यकाल दिसंबर में ही खत्म हुआ था. वो हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक परिस्थितियों के अच्छे जानकार हैं. मिसरी पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी काम कर चुके हैं. हालांकि, वो अकेले डिप्टी एनएसए नहीं हैं. इनके अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी इसी पद पर तैनात हैं. मिसरी एनएसए अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे.
Vikram Misri, former envoy to China, appointed Deputy NSA
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/qTB3LHTA1w pic.twitter.com/thvhdcYki7
बीते साल गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद विक्रम मिसरी ने चीन को दो टूक जवाब दिया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि था कि ये पूरी तरह से चीन पर निर्भर है कि वो द्विपक्षीय संबंधों को किस दिशा में ले जाना चाहता है. चीन को इस पर सावधानी से विचार करना चाहिए. दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव न हो इसका एक मात्र उपाय ये है कि चीन LAC पर नए निर्माण करना तुरंत बंद करे.