scorecardresearch
 

चीन मामलों के विशेषज्ञ विक्रम मिसरी बने नए डिप्टी NSA, PMO में भी कर चुके हैं काम

विक्रम मिसरी का चीन में भारतीय राजदूत के रूप में तीन साल का कार्यकाल दिसंबर में ही खत्म हुआ था. वह पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
X
Vikram Misri, new deputy NSA
Vikram Misri, new deputy NSA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिसरी 1989 बैच के IFS अफसर हैं
  • चीन मामलों के हैं अच्छे जानकार

चीन मामलों के जानकार और पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को देश का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( deputy national security adviser) नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक, विक्रम मिसरी 1989 बैच के IFS अफसर हैं, जो पंकज सरण की जगह लेंगे. पंकज सरण का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है.

विक्रम मिसरी का चीन में भारतीय राजदूत के रूप में तीन साल का कार्यकाल दिसंबर में ही खत्म हुआ था. वो हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक परिस्थितियों के अच्छे जानकार हैं. मिसरी पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी काम कर चुके हैं. हालांकि, वो अकेले डिप्टी एनएसए नहीं हैं. इनके अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी इसी पद पर तैनात हैं. मिसरी एनएसए अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. 

बीते साल गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद विक्रम मिसरी ने चीन को दो टूक जवाब दिया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि था कि ये पूरी तरह से चीन पर निर्भर है कि वो द्विपक्षीय संबंधों को किस दिशा में ले जाना चाहता है. चीन को इस पर सावधानी से विचार करना चाहिए. दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव न हो इसका एक मात्र उपाय ये है कि चीन LAC पर नए निर्माण करना तुरंत बंद करे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement