scorecardresearch
 

बांग्लादेश में अब तक 10 हिंदुओं की हत्या, दिल्ली में आज VHP का बड़ा प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज दिल्ली में एक बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है. वीएचपी ये प्रदर्शन बांग्लादेश उच्चायोग के सामने करेगी.

Advertisement
X
VHP ने मंगलवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया था. (फोटो-PTI)
VHP ने मंगलवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया था. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा
  • हिंदुओं को निशाना बना रहे उपद्रवी

Attacks on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) दिल्ली में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि ये प्रदर्शन दिल्ली में बांग्लादेश उच्च आयोग के बाहर होगा.

उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब तक हजारों हिंदू घायल हुए हैं और 10 की मौत हो चुकी है. हिंदू समाज इन अमानवीय अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगा.' उन्होंने बताया कि इस हिंसा के खिलाफ दिल्ली में बांग्लादेश उच्च आयोग के सामने सुबह 11 बजे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही देशभर के हर जिले में भी विरोध प्रदर्शन होंगे.

पिछले हफ्ते दुर्गा पूजा समारोह में कुरान का अपमान करने की अफवाह फैली और उसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले तेज हो गए. रविवार देर रात भीड़ ने बांग्लादेश के रंगपुर के पीरगंज में हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और कम से कम 20 घरों में आग लगा दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- 'अल्पसंख्यकों का कोई देश नहीं', हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर क्या कह रहा है बांग्लादेशी मीडिया?

इन हिंसा की निंदा करते हुए वीएचपी ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने की मांग की. साथ ही हिंदुओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की. 

इसके अलावा वीएचपी ने संयुक्त राष्ट्र से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की अपील भी की. सुरेंद्र जैन ने कहा, 'चरमपंथियों से वैसे ही निपटना होगा जैसे 1971 में निपटा गया था. अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश को भारत की मदद लेनी चाहिए.'

इसी बीच मंगलवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने धर्म का इस्तेमाल कर हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील भी की.

 

Advertisement
Advertisement