scorecardresearch
 
Advertisement

Manikarnika Ghat Demolition Live: 'काशी को बदनाम करने की कोशिश... टूटी मूर्तियां लाकर फैलाया जा रहा भ्रम', CM योगी का बड़ा बयान

aajtak.in | 17 जनवरी 2026, 3:14 PM IST

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

cm yogi cm yogi

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुनर्विकास कार्य को लेकर पिछले 6-7 दिनों से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. जेसीबी से प्राचीन संरचनाओं को ढहाए जाने की तस्वीरों से उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में माहौल गरमा गया है. विपक्षी दलों के लगातार हमले के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर सवालों का जवाब देंगे.

वहीं, विपक्ष (सपा, कांग्रेस) आरोप लगा रहा है कि विकास के नाम पर सदियों पुरानी मूर्तियां, विशेषकर देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा, तोड़ी गई हैं. विपक्ष के लगातार हमले के बाद इस पूरे विवाद पर वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचकर सफाई दी कि कोई मंदिर नहीं टूटा और मूर्तियों को संरक्षित रखा गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होगा तो इस मूर्ति को पुनर्स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा काशी विद्वत परिषद ने भी लोगों से भ्रम न फैलाने की अपील की है.

तमाम अपडेट्स के लिए इसी लाइव पेज पर बने रहें...

3:12 PM (30 मिनट पहले)

कुछ लोग काशी को कर रहे हैं बदनाम: सीएम योगी

Posted by :- Nitin

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि कुछ लोग है जो काशी को बदनाम करते हैं. मुझे याद है, जब काशी विश्वनाथ का काम शुरू हुआ था तो उसके खिलाफ साजिश की थी. आज भी वही लोग काशी को बदनाम कर रहे हैं और टूटी हुई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर भ्रम फैला रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं कि मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं. इससे ज़ादा सफेद झूठ कुछ नहीं हो सकता. आज काशी को एक नई वैश्विक पहचान मिली है. पीएम ने हमेशा इस बारे में बात की है कि काशी की प्राचीन विरासत को संरक्षित करते हुए, इसे देश और दुनिया के सामने एक नए रूप में भी प्रस्तुत किया जाना चाहिए.

 

 

3:03 PM (39 मिनट पहले)

भारत की विरासत का अपमान कर रही है कांग्रेस: सीएम योगी

Posted by :- Nitin

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' काशी अविनाशी है. काशी के प्रति हर भारतवासी अपार श्रद्धा का भाव रखता है, लेकिन स्वतंत्र भारत में काशी को जो सम्मान मिलना चाहिए था. उस समग्र विकास के कार्यक्रम को वो महत्व नहीं मिला जो आजादी के तत्काल बाद प्राप्त होना चाहिए था. पिछले 11-11.5 साल के अंदर काशी एक बार फिर से अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उनका संवर्धन भी कर रहा है और भौतिक विकास के कार्यों के माध्यम से नई ऊंचाई को भी प्राप्त कर रहा है... ये हमारा सौभाग्य है कि काशी का प्रतिनिधित्व देश की संसद में प्रधानमंत्री मोदी करते हैं. प्रारंभ से ही उन्होंने इस बारे में कहा है कि काशी की पुरातन काया को संरक्षित करते हुए उसे नए कलेवर के रूप में देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए और उसी के अनुरूप पिछले 11-11.5 सालों में काशी की योजनाएं शुरू हुईं. 55,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं काशी के लिए स्वीकृत हुईं, जिनमें से 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं लोकार्पित हो चुकी हैं और शेष योजनाएं प्रगतिशील तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं... 2014 से पहले या काशी विश्वनाथ धाम बनने से पहले यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या 5 हजार से लेकर केवल 25 हजार तक पहुंचती थी. आज उसी काशी में 1.25 लाख से 1.50 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं... अकेले काशी ने देश की GDP में 1.3 लाख करोड़ रुपये का योगदान किया है...'

उन्होंने आगे बोलते हुए कांग्रेस पर भारत की विरासत का अपमान करने का आरोप लगाया.

2:53 PM (49 मिनट पहले)

आज काशी में हजारों श्रद्धालु एक साथ कर सकते हैं दर्शन: सीएम योगी

Posted by :- Nitin

वारासणी के सर्किट हाउस में प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा, 'आज काशी विश्वनाथ धाम में 50 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. यानी ये सभी कुछ ये बदलाव काशी के अंदर देखने को मिले हैं, काशी में नए-नए अस्पताल खुले हैं. आज काशी में नौजवानों के लिए रोजगार के  नए-नए अवसर हैं.' 

2:50 PM (52 मिनट पहले)

2014 के बाद से काशी का विकास हो रहा है, बोले सीएम योगी

Posted by :- Nitin

वाराणसी के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से काशी में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि काशी के घाट वाराणसी की पहचान हैं.

Advertisement
2:42 PM (एक घंटा पहले)

Manikarnika Ghat Demolition: सर्किट हाउस में सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Nitin

सीएम योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीधे सर्किट हाउस जा रहे हैं, जहां वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इससे पहले जानकारी आई थी कि वह पूजा करने के बाद मणिकर्णिका घाट जाएंगे, जहां वह निर्माण कार्य का जायजा लेंगे, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब सीएम योगी मणिकर्णिका नहीं जाएंगे.

2:30 PM (एक घंटा पहले)

Manikarnika Ghat Demolition: प्रशासन ने जारी की सफाई, कहा- किसी मूर्ति को नहीं हुआ नुकसान

Posted by :- Nitin

मणिकर्णिका घाट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर लोगों में भड़के गुस्से को देखते हुए वाराणसी के अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी मूर्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.

अपर नगर आयुक्त के अनुसार, ये दीवार में उकेरे गए स्ट्रक्चर थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर नमो घाट पर रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मणिकर्णिका घाट का काम चार फेज में हो रहा है और ये प्रोजेक्ट जी-प्लस वन मॉडल पर आधारित है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में इन मूर्तियों के पुनर्स्थापन पर उचित निर्णय लिया जाएगा.

2:18 PM (एक घंटा पहले)

मणिकर्णिका घाट पहुंचने वाले हैं सीएम योगी, निर्माण कार्य का लेंगे जायजा

Posted by :- Nitin

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी मणिकर्णिका घाट पहुंचने वाले हैं, जहां वह मणिकर्णिका घाट पर हो रहे निर्माण का जायजा लेंगे. हाल ही में मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर एक्शन हुआ था, जिसके बाद से वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है. इसी मुद्दे को लेकर सीएम योगी करीब दोपहर ढाई बजे वाराणसी के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिकर्णिका घाट के कायाकल्प की योजना लॉन्च की थी, जिसके बाद नए सिरे से उसे बनाया जा रहा है.

2:14 PM (एक घंटा पहले)

काशी पहुंचे सीएम योगी, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Nitin

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुनर्विकास को लेकर मचे बवाल के बीच सीएम योगी वाराणसी पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ के बाद वह काल भैरव मंदिर में पूजा करेंगे और फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसी दौरान सीएम को मणिकर्णिका घाट पर चल रहे बुलडोजर एक्शन को लेकर बड़ा बयान दे सकते हैं. 

2:08 PM (एक घंटा पहले)

Manikarnika Ghat Demolition Live: पाल समाज ने जाहिर किया गुस्सा

Posted by :- Nitin

मणिकर्णिका घाट पर चल रहे ध्वस्तीकरण से क्षेत्रीय जनता और पाल समाज में गहरा गुस्सा है. समाज के युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को तोड़ना उनकी विरासत का अपमान है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे विकास के नाम पर अपनी धरोहरों का विनाश बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया, जिससे तनावपूर्ण माहौल बना रहा.

Advertisement
2:06 PM (एक घंटा पहले)

मणिकर्णिका पर बुलडोजर से बवाल, प्रदर्शन करने पहुंचे लोग

Posted by :- Nitin

वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर पुनर्विकास परियोजना के तहत दो दिन पहले प्रशासनिक बुलडोजर ने एक प्राचीन मणि यानी चबूतरे को ध्वस्त कर दिया. इस चबूतरे के साथ लगी देवी-देवताओं और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियों के टूटने का वीडियो वायरल होने पर हजारों लोग मौके पर जमा हो गए. वहीं, लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने  मौके पर भारी पुलिस बल ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, ताकि प्रदर्शनकारियों को रोका जा सके, लेकिन लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि मूर्तियों की ससम्मान पुनर्स्थापना नहीं हुई तो पूरे प्रदेश आंदोलन होगा. बताया जा रहा है कि ये पूरी कार्रवाई नगर निगम की देखरेख में चल रहे 25 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement