scorecardresearch
 

जल्द शुरू होगी बाबा विश्वनाथ की नगरी से ताज नगरी के बीच वंदे भारत, देखें टाइमिंग और स्टॉपेज

Vande Bharat: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली कई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. अब जल्द ही वाराणसी से आगरा के बीच वंदे भारत शुरू की जाएगी. चलिए जानते हैं टाइमिंग और स्टॉपेज.

Advertisement
X
Vande Bharat
Vande Bharat

Vande Bharat: देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की सीरीज लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली कई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. इन वंदे भारत ट्रेनों में बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से ताज नगरी आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल थी. अब वाराणसी और आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की नियमित परिचालन का शेड्यूल आ गया है. तो चलिए आपको बताते हैं टाइमिंग और स्टॉपेज.

यहां जानें ट्रेनों की टाइमिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए वंदे भारत ट्रेन 20175/20176 बनारस-आगरा कैंट-बनारस का नियमित संचलन 23 सितम्बर, 2024 से प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर ) किया जायेगा. इस गाड़ी में वंदे भारत के 08 कोच लगाये जायेंगे. लिहाजा आपको अगर वाराणसी से आगरा या फिर आगरा से वाराणसी का सफर वंदे भारत ट्रेन से करना है तो आप आगामी 23 तारीख से आगरा और वाराणसी के बीच सफर कर सकते हैं. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर पूरे सप्ताह चलेगी.

यहां जानें ट्रेनों की स्टॉपेज
बनारस से आगरा की तरफ जाने वाली 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन 23 सितम्बर, 2024 से प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर) बनारस से दोपहर 15.20 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जं. से 16.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 19.02 बजे, इटावा से 20.19 बजे और टूंडला से 21.34 बजे छूटकर आगरा कैंट 22.20 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

जबकि आगरा कैंट से बनारस की तरफ आने वाली 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत ट्रेन 23 सितम्बर, 2024 से प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर) आगरा कैंट से 06.00 बजे प्रस्थान कर टूण्डला से 06.50 बजे, इटावा से 07.42 बजे, कानपुर सेंट्रल से 09.20 बजे तथा प्रयागराज जं. से 11.30 बजे छूटकर बनारस 13.00 बजे पहुंचेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement