Indian Railway: भारत की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ने ट्रायल रन में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, वंदे भारत-2 का स्पीड ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन के बीच 120/130/150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शुरू हुआ. रेल मंत्री की ओर से शेयर किए गए वीडियों में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रेन में एक गिलास रखा दिखाई दे रहा है, हाई स्पीड के बाद भी गिलास से एक बूंद पानी नहीं छलका जो कि हैरान करने वाला है.
देश में अभी दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद नई दिल्ली से कटरा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी. अब तीसरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा है. माना जा रहा है कि यह ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलाई जा सकती है.
नई दिल्ली से वाराणसी और नई दिल्ली-कटरा के बीच जो वंदे भारत ट्रेन चल रही है, वो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.
Superior ride quality.
Look at the glass. Stable at 180 kmph speed.#VandeBharat-2 pic.twitter.com/uYdHhCrDpy— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
बता दें कि देश की सबसे हाई स्पीड से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत ट्रेन है. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.