scorecardresearch
 

वडोदरा: पिकनिक पर गए 12 छात्रों की झील में डूबकर मौत, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

वडोदरा की हरणी झील में पिकनिक मनाने गए स्कूली छात्रों के साथ हादसा हो गया. नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे और तो और उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था. फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश कर रही है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने 14 लोगों की मौत कंफर्म की है.

Advertisement
X
गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत (स्क्रीनग्रैब)
गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत (स्क्रीनग्रैब)

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक निजी स्कूल के बच्चे, स्कूल की तरफ से पिकनिक के लिए गए थे. ये पिकनिक उनके लिए जानलेवा साबित हो गया. दरअसल वडोदरा की हरणी झील में स्टूडेंट बोटिंग कर रहे थे. बीच झील में नाव पलट कर डूब गई और 14 लोगों की मौत हो गई.  सामने आया है कि मरने वालों में 12 छात्र और 2 शिक्षक शामिल हैं. देर शाम इस मामले में एक्शन भी लिया गया और हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत FIR दर्ज की गई है. केंद्र व राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा भी की है. 

हरणी झील में बोटिंग के लिए गए थे स्टूडेंट
बता दें कि, वडोदरा की हरणी झील में पिकनिक मनाने गए स्कूली छात्रों के साथ हादसा हो गया. नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे और तो और उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था. फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश कर रही है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने 14 लोगों की मौत कंफर्म की है. वह वडोदरा के प्रभारी मंत्री भी हैं. वह भी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. 

'बोट में थे क्षमता से अधिक छात्र'
वहीं, इस मामले में विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे, साथ में शिक्षक भी थे. सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी. बता दें कि गुरुवार शाम को हुए दुखद घटनाक्रम में पहले सिर्फ 6 लोगों की मौत की खबर आई थी. नाव डूबने के बाद से मौके पर बचाव अभियान जारी है. देर शाम इस मामले में मृतकों की संख्या बढ़ गई. 

Advertisement

यह भी पढ़िएः वडोदरा नाव हादसे में अब तक 14 शव बरामद, 12 छात्रों और 2 टीचरों ने गंवाई जान

सीएम ने जताया दुख, बचाव अभियान जारी
नाव पलटने की घटना को लेकर गुजरात के सीएम ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, 'वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ, दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे. नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है. सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.'

PMO ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख दिए जाएंगे
वडोदरा नाव हादसे को लेकर PMO ने भी शोक जताया है. PMO ने X पर लिखा कि, वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. इसके साथ ही PMO ने ऐलान किया कि, प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

गुजरात सरकार ने भी किया सहायता राशि का ऐलान
बोट हादसा मामले में गुजरात सरकार ने भी सहायता राशि का ऐलान किया है. गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है.

आरोपियों के खिलाफ FIR, मुख्य आरोपी हिरासत में
वडोदरा की घटना को लेकर हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत FIR दर्ज की गई. विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे, साथ में शिक्षक भी थे. मुख्य आरोपी समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि, बच्चों को बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव पर बैठाया गया था. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने वडोदरा जाकर सिस्टम को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 

केंद्रीय गृहमंत्री ने गुजरात सीएम से की बात
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से टेलीफोनीक बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली है. इसी के साथ NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य मे लगी हुई है. गृहमंत्री अमित शाह ने  मृतकों के प्रति संवेदना और दुःख व्यक्त किया है. 

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने जताया शोक
अरविंद केजरवाल ने X पर लिखा, 'गुजरात के वडोदरा में हुआ ये हादसा बेहद दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement