scorecardresearch
 

किसान मोर्चा ने जारी किया 'पीपुल्स व्हिप'- संसद में उठाएं किसानों की मांग, न करें वॉक आउट

संयुक्त किसान मोर्चा ने पीपुल्स व्हिप जारी किया है. पीपुल्स व्हिप जारी कर मोर्चा ने सभी सांसदों से किसानों की मांग उठाने के लिए वॉकआउट न करने के लिए कहा है.

Advertisement
X
संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी किया व्हिप (फाइल फोटो)
संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी किया व्हिप (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसकेएम का दावा- तमिलनाडु से भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे किसान
  • अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं की टुकड़ी पहुंची

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान 22 जुलाई से संसद भवन का घेराव करने का ऐलान किया है. किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी विपक्षी दलों से संसद से वॉकआउट न करने और कृषि कानूनों का विरोध करने की अपील की थी. एसकेएम ने इसे लेकर सभी सांसदों को पत्र भी लिखा था.

मोर्चा ने अब सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को पीपुल्स व्हिप जारी किया है. मोर्चा ने पीपुल्स व्हिप जारी कर सभी सांसदों से किसानों की मांग उठाने के लिए वॉकआउट न करने के लिए कहा है. मोर्चा की ओर से साथ ही यह भी कहा गया है कि 22 जुलाई से संसद विरोध मार्च में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान देशभर से दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचेंगे.

मोर्चा की ओर से कहा गया है कि संसद विरोध मार्च में भाग लेने के लिए तमिलनाडु जैसे राज्यों तक से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर पहुंचेंगे. अखिल भारतीय किसान महासभा के किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की टुकड़ी दिल्ली की सीमा पर पहुंच गई है. इस टुकड़ी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सीमाओं पर किसान मोर्चे पर मार्च भी निकाला.

Advertisement

किसान नेताओं से मिलेंगे दिल्ली पुलिस के अधिकारी

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसानों की ओर से किए गए संसद के घेराव को लेकर महकमा एक्टिव हो गया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस के अधिकारी 18 जुलाई को किसानों के बीच जाएंगे और उनसे बात करेंगे. दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान अपना प्रदर्शन संसद भवन के बाहर ना करके किसी और स्थान पर कर लें.

 

Advertisement
Advertisement