scorecardresearch
 

ये प्यार बना नजीर: प्रेमिका की लाश को बनाया सुहागन, भर आईं लोगों की आंखें, देखिए VIDEO

पूर्वोत्तर भारत के असम में एक प्रेमी ने प्रेमिका की मौत के बाद कुछ ऐसा कि लोग ये कहने पर मजबूर हैं कि प्रेम हो तो ऐसा. हालांकि, लड़के के इस प्रेम ने सभी की आंखें भी नम कर दीं. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग प्रार्थना और प्रेमी बिटुपन का प्यार की दुहाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
मौत के बाद प्रेमिका की मांग भरी
मौत के बाद प्रेमिका की मांग भरी

देश की राजधानी दिल्ली में एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत सुनकर लोग सिहर उठे थे. इस मामले में रोज खुलासे भी हो रहे हैं. इस हृदय विदारक घटना के बीच पूर्वोत्तर भारत के असम में एक प्रेमी ने प्रेमिका की मौत के बाद कुछ ऐसा कि लोग ये कहने पर मजबूर हैं कि प्रेम हो तो ऐसा. हालांकि, लड़के के इस प्रेम ने सभी की आंखें भी नम कर दीं.

गौरतलब है कि असम के राहा गांव में बिटुपन और प्रार्थना दोनों से बेपनाह प्यार करते थे. हर प्रेमी जोड़े की तरह इन्होंने भी कई सपने देखे थे लेकिन किस्मत ने इनके कुछ और ही लिखा था. लड़के की प्रेमिका लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी.

उसका प्यार कभी कम नहीं हुआ

इसकी जानकारी बिटुपन को भी थी लेकिन प्रार्थना के लिए उसका प्यार कभी कम नहीं हुआ. बिटुपन प्रार्थना से शादी करने की तैयारी भी कर रहा था. इसी बीच 18 नवंबर को प्रार्थना की मौत हो गई.

मौत के बाद भरी प्रेमिका की मांग

सभी के सामने भरी प्रार्थना की मांग

अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान बिटुपन ने सभी के सामने प्रार्थना की मांग भरी. भरी आंखों के साथ ही वो शव से लिपट गया. वहां मौजूद हर शख्स इस दृश्य को देखकर रो पड़ा.

Advertisement
मौत के बाद भरी प्रेमिका की मांग

बिटुपन के प्रेम की दुहाई दे रहे हैं लोग

इस मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग प्रार्थना और प्रेमी बिटुपन का प्यार की दुहाई दे रहे हैं. साथ ही आफताब ने जो श्रृद्धा के साथ किया उसका जिक्र भी कर रहे हैं.

'जब तक मौत हमें अलग न कर दे'
प्रार्थना के अंतिम संस्कार के पहले बिटुपन ने उसकी मांग भरी और माला पहनाई. इसके बाद प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक लेटा रहा. प्रार्थना के लिए बिटुपन दिल में कितना प्यार था इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि उसने प्रार्थना के शव से 'जब तक मौत हमें अलग न कर दे' की बात भी कही. 

 

Advertisement
Advertisement