scorecardresearch
 

PAN 2.0, अटल इनोवेशन मिशन, ऑर्गेनिक खेती... कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर लगाई मुहर

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन जैसी योजना पर अहम फैसला लिया गया. मंत्रिमंडल ने 'वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन'- केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी, जो देशभर में शैक्षिक शोध लेखों और जर्नल प्रकाशनों तक पहुँच प्रदान करेगी.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में अटल नवाचार मिशन (एआईएम) को जारी रखने को मंजूरी दे दी है, जिसमें कार्य का दायरा बढ़ा दिया गया है और 31 मार्च, 2028 तक 2,750 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इसके अलावा वन नेशन और वन सब्सक्रिप्शन और राष्ट्रीय ऑर्गेनिक खेती मिशन शुरू करने को मंजूरी दी गई.

इसके अलावा पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने आयकर विभाग की पैन 2.0 परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है.इसमें करदाता पंजीकरण सेवाओं में प्रौद्योगिकी आधारित परिवर्तन संभव होगा. पैन 2.0 परियोजना पर 1435 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. पैन 2.0 परियोजना करदाता पंजीकरण सेवाओं में प्रौद्योगिकी आधारित बदलाव को सक्षम बनाती है.

यह भी पढ़ें: 'नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं, भाजपा को उखाड़ फेंकना है...', कोडरमा में बीजेपी पर हमलावर हुए लालू यादव

वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन को मंजूरी

कैबिनेट 𝐎𝐧𝐞 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐎𝐧𝐞 𝐒𝐮𝐛𝐬𝐜𝐫𝐢𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 को मंजूरी दी, जो एक सरल, उपयोगकर्ता के अनुकूल और पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से विद्वानों के शोध लेखों और जर्नल प्रकाशन तक देशव्यापी पहुंच प्रदान करने के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र  की योजना है. इससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को मदद मिलेगी और उन्हें विश्व प्रसिद्ध ग्लोबल पब्लिशर्स के पब्लिकेशन आसानी से मिल पाएंगे. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के लिए कुल लगभग 6,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Advertisement

अटल नवाचर मिशन को मंजूरी

मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन (एआईएम) को जारी रखने को मंजूरी दे दी है, जिसमें कार्य का दायरा बढ़ा दिया गया है और 31 मार्च, 2028 तक की अवधि के लिए 2,750 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.  वहीं इनोवेशन के साथ-साथ सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में भी कई बड़े निवेश किए है जिसमें कई हाइड्रो प्रोजक्ट शामिल हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement