पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ठाकुरपुकुर इलाके में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. अनियंत्रित एक निजी वाहन ने भीड़-भाड़ वाले बाजार में घुसकर नौ लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे ठाकुरपुकुर बाजार स्थित बक्राहाट रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों को रौंदती चली गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
यह भी पढ़ें: रामनवमी से पहले बंगाल में सुरक्षा कड़ी, कोलकाता में 60 से अधिक रैलियां, ड्रोन कैमरे से निगरानी
ठाकुरपुकुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चालक शराब के नशे में था या नहीं. पुलिस अधिकारी ने कहा, गाड़ी को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा और चालक को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.