scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: उमा भारती के भतीजे ने तलवार से काटे 41 केक, हुआ बवाल

यह मामला टीकमगढ़ जिले के खरगापुर का है. उमा भारती के भतीजे और बीजेपी विधायक अपने आठ साल के बेटे के साथ मंच पर तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके समर्थक तालियां बजाते देखे गए. लेकिन कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है. 

Advertisement
X
उमा भारती और उनके भतीजे राहुल सिंह लोधी
उमा भारती और उनके भतीजे राहुल सिंह लोधी

बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी अपने 41वें जन्मदिन पर 41 केक तलवार से काटते नजर आ रहे हैं. 

यह मामला टीकमगढ़ जिले के खरगापुर का है. उमा भारती के भतीजे और बीजेपी विधायक अपने आठ साल के बेटे के साथ मंच पर तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके समर्थक तालियां बजाते देखे गए. लेकिन कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है. 

बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी मंगलवार को अपने जन्मदिन पर रासलीला कार्यक्रम के समापन के मौके पर मंच पर तलवार से 41 केक काटते दिखाई दिए. 

इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा है कि तलवार से केक काटकर बीजेपी विधायक क्या संदेश देना चाहते हैं. खरगापुर की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जूझ रही है. बीजेपी विधायक तलवार से केक काटकर जनता को डरा रहे हैं. लेकिन जनता अब किसी के डर और बहकावे में नहीं आएगी.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस के एक पूर्व विधायक की अपील पर विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने के दौरान साक्ष्य छिपाने के आरोप में राहुल सिंह लोधी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. उन पर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप है. 

Advertisement
Advertisement