scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू से 2 साल की बच्ची की मौत, कच्चा चिकन खाने से हुआ इन्फेक्शन?

bird flu latest news: आंध्र प्रदेश की दो साल की बच्ची की बर्ड फ्लू से मौत हो गई. पुणे की लैब में हुई जांच में इसकी पुष्टि हुई. परिवारवालों ने बताया कि बच्ची कभी-कभी कच्चा चिकन खा लेती थी, जिससे संक्रमण का शक है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आंध्र प्रदेश के पल्लनाडु जिले में रहने वाली दो साल की बच्ची की बर्ड फ्लू से मौत हो गई. यह घटना 15 मार्च की है, लेकिन पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की रिपोर्ट आने के बाद अब इसकी पुष्टि हुई है.

बच्ची को तबीयत बिगड़ने पर एम्स-मंगलगिरी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के परिवार में किसी और को बर्ड फ्लू नहीं हुआ, जिससे यह मामला चौंकाने वाला है.

कच्चा चिकन खाने से हुआ संक्रमण?
जांच में पता चला कि बच्ची कभी-कभी कच्चा चिकन खा लेती थी. उसके परिवारवालों ने बताया कि उसने बीमार होने से पहले भी कच्चे चिकन का एक-दो टुकड़ा खाया था. अधिकारियों को शक है कि कहीं इसी वजह से तो उसे संक्रमण नहीं हुआ. हालांकि, यह अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि वायरस इसी तरह फैला या नहीं.

इलाके में कोई और केस नहीं मिला
बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में सर्वे कराया. राहत की बात यह रही कि बच्ची के परिवार सहित आसपास किसी और को यह बीमारी नहीं हुई. जिला स्वास्थ्य विभाग इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को संक्रमण कहां से हुआ.

Advertisement

विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू आमतौर पर संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने या अधपका मांस खाने से फैल सकता है. डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि कच्चा चिकन खाने से बचें और चिकन को अच्छे से पकाकर ही खाएं. सरकार ने भी नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement