जमीन विवाद में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो
श्रीकाकुलम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन के विवाद के बाद सोमवार को जिले के मंदसा मंडल में दो महिलाओं को उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर जिंदा दफनाने की कोशिश की. स्थानीय निवासियों ने दोनों महिलाओं को बचाया. लोगों ने बताया कि जमीन के विवाद के कारण महिलाओं की हत्या करने की कोशिश की जा रही थी.
X
जमीन के विवाद में रिश्तेदार ही महिलाओं को जिंदा दफनाने जा रहे थे.
- हैदराबाद,
- 08 नवंबर 2022,
- (अपडेटेड 08 नवंबर 2022, 9:57 AM IST)
श्रीकाकुलम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन के विवाद के बाद सोमवार को जिले के मंदसा मंडल में दो महिलाओं को उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर जिंदा दफनाने की कोशिश की. स्थानीय निवासियों ने दोनों महिलाओं को बचाया. लोगों ने बताया कि जमीन के विवाद के कारण महिलाओं की हत्या करने की कोशिश की जा रही थी.
देखें वीडियो...
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी फावड़े से जमीन खोद रहा है. वहीं पर दो महिलाएं मिट्टी के पास बैठी दिख रही हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य लोग भी वहीं खड़े हैं. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने महिलाओं को रोते-बिलखते हुए देखा. इसके बाद वे मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महिलाओं को वहां से बचा लिया. वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें