scorecardresearch
 

ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें नहीं हुईं खत्म, अब सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) का भले भारत से ट्रांसफर हो गया हो, लेकिन उनकी मु्श्किलें अभी खत्म होती नहीं दिख रही हैं.

Advertisement
X
ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी
ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
  • गाजियाबाद पुलिस ने किया था सुप्रीम कोर्ट का रुख

ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) की मुश्किलें आने वाले वक्त में बढ़ सकती हैं. गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है. दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज की थी और मनीष माहेश्वरी को पूछताछ के लिए थाने आने को कहा था. उस वक्त मनीष माहेश्वरी ट्विटर इंडिया के एमडी थे. फिलहाल उनका ट्रांसफर करने ट्विटर ने अमेरिका भेज दिया है.

गाजियाबाद पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने के खिलाफ मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की थी. इसपर हाईकोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को निर्देश दिया था कि वह ट्‌विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाये. फिर गाजियाबाद पुलिस ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसपर अब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष माहेश्वरी से जवाब मांगा है. चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना ने कहा कि हमें इस मामले को सुनना होगा.

क्या है मामला

दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक वृद्ध शख्स की पिटाई हो रही थी. मारपीट के वीडियो को धार्मिक एंगल देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. इसके बाद एमडी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी. दरअसल, यह FIR सीधे तौर पर ट्विटर के खिलाफ थी, जिसमें तत्कालीन एमडी को जांच में शामिल होने को कहा गया था.

Advertisement

फिर जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में मनीष माहेश्वरी को राहत दे दी. इसमें यूपी पुलिस के नोटिस को रद्द कर दिया गया, जिसमें उनको जांच के लिए बुलाया गया था. फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि सेक्शन 41ए के तहत नोटिस का भेजा जाना ऐसा लगता है कि यह किसी दुर्भावना से भेजा गया है.

 

Advertisement
Advertisement