सारे पुलों का ऑडिट कब होगा
30 अक्टूबर की वो रात ... जब टीवी चैनलों पर खबरें फ्लैश होना शुरु हुईं कि मोरबी में पुल हादसा हुआ है... चीख-पुकार, आंसू, हड़बड़ाहट और कच्ची-पक्की जानकारी के उन पलों से अबतक आपको हादसे के बारे में तमाम जानकारियां मिल चुकी होंगी. हादसे में कुल 135 लोगों की मौत हुई है. SIT बना दी गई है, जो हादसे से जुड़े तमाम सवालों के जवाब तलाश रही है. ओरेवा कंपनी जिसे ब्रिज की मरम्मत का जिम्मा दिया गया इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. और 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिनमें मेंटेनेंस से जुड़े दो डायरेक्टर्स के साथ वो तीन सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं, जिनका काम पुल पर भीड़ को रोकना था. दूसरा जरूरी अपडेट है पुल हादसे को लेकर 1 नवंबर को हुई लोकल कोर्ट में सुनवाई. इस दौरान प्रॉसिक्यूशन ने फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से पुल गिरने की वजह बताई. सुनवाई के दौरान ओरेवा कपंनी के आरोपी मैनेजर दीपक पारेख ने एक बयान दिया जिसपर खूब बवाल कटा. उन्होंने कहा कि ये हादसा भगवान की इच्छा के चलते हुआ है कोर्ट में सुनवाई के दौरान और क्या क्या हुआ, प्रॉसिक्यूशन और डिफेंस की तरफ से क्या पक्ष रखा गया? 'दिन भर' में सुनने के लिए यहां क्लिक करें.
फिर चीन के की दर पर पाक
पड़ोसी देश पाकिस्तान की जिसकी मौजूदा हालात शायद ही किसी से छुपी हो. एक ओर इमरान खान शहबाज शरीफ और उनकी सरकार को अस्थिर करने और फ्रेश इलेक्शन की मांग के तहत लॉन्ग मार्च पर निकल पड़े हैं. अस्थिरता सिर्फ यहां राजनीतिक नहीं, अर्थव्यवस्था की हालत भी बहुत खस्ता है. इन हालात के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 2 दिनों के दौर पर चीन पहुंचे हैं. आज उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. ये अहम इसलिए भी है क्योंकि शरीफ की ये विजिट जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद किसी भी राष्ट्र प्रमुख की पहली विजिट है. इससे पहले इमरान ख़ान ने बीजिंग विंटर ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शिरकत की थी. जब इमरान गए थे तब भी पाकिस्तान कई संकटों की दलदल में फंसा हुआ था और आज भी कमोबेश
यही हालात है. तो ऐसे में सवाल है कि इस केयोस के बीच शहबाज़ के चीन दौरे का क्या सिगनिफिकेंस है? 'दिन भर' में सुनने के लिए यहां क्लिक करें.
ब्लू टिक मॉडल: हिट या फ्लॉप?
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कह दिया है कि ब्लू टिक के लिए आपको पैसा देना होगा. वैसे इस बात की चर्चा पहले ही थी मस्क ऐसा करेंगे ही लेकिन क्लैरिटी नहीं थी. वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर यानी कि करीब 660 रुपए देने होंगे. हालांकि इस फैसले का विरोध भी हुआ मगर मस्क ने कह दिया है शिकायत करते रहिए जेब तो ढीली करनी ही पड़ेगी. बताया तो ये भी जा रहा है कि ट्विटर के इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को इस फीचर को लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन दी गई है. और अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा. अभी कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू विज्ञापन से आता है. लेकिन कंपनी अब किस रेवेन्यू मॉडल पर फोकस कर रहा है और भारत जैसे देशों में ये कितना कारगर साबित हो पाएगा? 'दिन भर' में सुनने के लिए यहां क्लिक करें.
कहां पलटा मैच?
आज एडिलेड में इंडिया का मुक़ाबला बांग्लादेश से था. जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडियन टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. जवाब में लिट्टन दास ने बांग्लादेश की तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच में बारिश ने दखल दे दिया, जिसके चलते खेल को रोकना पड़ा. बारिश के रुकने के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया. मगर बांग्लादेश इस टारगेट से 5 रन पीछे रह गया. इसमें इंडिया के लिहाज से क्या क्या पॉजिटिव चीज़ें सामने आईं? 'दिन भर' में सुनने के लिए यहां क्लिक करें.