केरल के त्रिशूर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां वेल्लीकुलंगरा के पास एक 42 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हत्या को इसलिए अंजाम दिया गया, क्योंकि पीड़ित का कुत्ता आरोपी के यार्ड में घुस गया था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिजो का कुत्ता आरोपी जोसेफ (69) के यार्ड में घुस गया था. जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ी कि जोसेफ ने शिजो की हत्या कर दी. इस घटना से हड़कंप मच गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि, अभी उसकी गिरफ्तारी दर्ज नहीं की गई है. क्योंकि मामले में आगे की कार्रवाही जारी है.
यह भी पढ़ें: मर्डर केस में जेल में बिताए 27 साल, बाहर आया तो कैंची से गोदकर कर दी बहन की हत्या
पड़ोसियों ने बताया कि जोसेफ इस हद तक चला जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. जोसेफ के यार्ड में पीड़ित का कुत्ता घुस गया था. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि जोसेफ ने कुत्ते मालिक की हत्या कर दी. पड़ोसियों के अनुसार इससे पहले भी कुत्ता कई बार जोसेफ के यार्ड में घुस चुका था. तब भी दोनों के बीच विवाद हुआ था.
आपको बता दें कि कुत्ते के विवाद में मालिक की हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों से इस तरह के मामले आ चुके हैं. बीते दिनों महाराष्ट्र में कुत्ते के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी.