scorecardresearch
 

बस स्टैंड की चोरनियां... यात्री बनकर सोने के कंगन चुराने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में बस स्टैंड पर यात्रियों से सोने के गहने चुराने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वे यात्री बनकर चोरी करती थीं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच कर उनके पास से 70 ग्राम सोना बरामद किया.

Advertisement
X
यात्री बनकर सोने के कंगन चुराने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार (Photo: Representational image)
यात्री बनकर सोने के कंगन चुराने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार (Photo: Representational image)

कर्नाटक में चिक्कबल्लापुरा टाउन पुलिस ने तीन महिलाओं को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने यात्री होने का नाटक करके बस स्टैंड पर यात्रियों से सोने के गहने चुराए थे. पुलिस के अनुसार, चिक्कबल्लापुरा टाउन निवासी रिहाना खानम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गईं.

बीते 27 मई को अपनी शिकायत में, उसने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे, भीड़भाड़ वाले केएसआरटीसी बस स्टैंड पर गुडीबांदे जाने वाली बस में चढ़ते समय, उसने देखा कि किसी ने उसके बैग से सोने की चूड़ियां चुरा ली हैं.

उसकी शिकायत के बाद, चिक्कबल्लापुरा टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

25 जुलाई को, पुलिस ने कलबुर्गी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके नाम 22 साल की तुलसी, 21 साल की प्रेमा और 25 साल की सोनिया बाबा शेख (25) बताए गए. वे कूड़ा बीनने का काम करती थीं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की बात कबूल कर ली और साथ ही उसी थाने में दर्ज एक पुराने मामले (अपराध संख्या 35/2024, धारा 379 आईपीसी) में भी अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 70 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए, जिनकी कीमत सात लाख रुपये है.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement