scorecardresearch
 

'कांग्रेस के बिना किसी विकल्प की तलाश करना बेकार', शरद पवार के बयान पर बोले तारिक अनवर

एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के कांग्रेस को लेकर जमींदार वाले दिए गए बयान पर विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता तारिक अनवर (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता तारिक अनवर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'शरद पवार बड़े नेता, उन पर टिप्पणी करना ठीक नहीं'
  • अनवर बोले- राजनीति में आते रहते हैं उतार-चढ़ाव

एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के कांग्रेस को लेकर जमींदार वाले दिए गए बयान पर विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं. कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने भी शरद पवार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पवार बड़े नेता हैं और उनपर टिप्पणी करना सही नहीं होगा. हालांकि, अनवर ने यह भी कहा कि कांग्रेस के बिना किसी भी विकल्प की तलाश करना बेकार है. 

तारिक अनवर ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, ''वह (शरद पवार) बड़े नेता हैं. कांग्रेस के साथ उनका पुराना संबंध रहा है. राजनीतिक दलों के इतिहास में इस तरह की परिस्थिति हमेशा पैदा होती है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास केवल दो सांसद थे. कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा को लेकर चल रही है. उतार-चढ़ाव राजनीति में आते रहते हैं.''

यह भी पढ़ें: नारायण राणे और शिवसेना के कैसे बिगड़े रिश्ते? आज क्यों हैं दोनों दुश्मन

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी घबराने वाली नहीं है. यह लड़ाई एक उद्देश्य के लिए है. आज देश के सामने जो चुनौतियां हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने खड़ा किया है, उसके लिए यह आवश्यक है जितनी भी हमारी ताकत है, उसका हम इस्तेमाल करें. हम जानते हैं कि हमारे जो सहयोगी और समान विचारधारा वाले लोग हैं, उनको साथ लेकर के चलना है.

Advertisement

शरद पवार ने क्या कहा था?

बता दें कि 'आजतक' से बात करते हुए शरद पवार ने कहा था कि कांग्रेस की हालत जमींदार जैसी हो गई है और उसे हकीकत को स्वीकारना होगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ही एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है. पवार के बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया दी थी कि शरद पवार को इस बात का अहसास हो चुका है कि बिना जनता के जागीरदारी और बिना जमीन के जमींदारी नहीं चलती है. कांग्रेस पार्टी बिना जनता के जागीरदारी का दम्भ ठोक रही है. 

 

Advertisement
Advertisement