तमिलनाडु की राजनीति में इस समय एक घड़ी ने सियासी पारा हाई कर दिया है. राज्य के बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई ने अपनी कलाई पर राफेल कंपनी की घड़ी पहन रखी है. इसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है और लिमिटेड एडिशन है, ऐसे में इसके ज्यादा पीस नहीं हैं. अब इन्हीं तर्कों को आधार बनाकर स्टालिन सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी ने अन्नामलाई पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर बकायदा अन्नामलाई से रसीद तक मांग ली है.
वे लिखते हैं कि क्या आप इस घड़ी की एक घंटे के अंदर में रसीद दिखा सकते हैं. जरा ये भी समझा दीजिए कि जब आपके पास सिर्फ चार बकरियां और गाय हैं, तो आपने राफेल की इतनी महंगी घड़ी जो पांच लाख की आती है, कैसे खरीद ली. क्या ये संभव है? जितना हमे पता है फ्रेंच कंपनी ने सिर्फ 500 घड़ियां निकाली थीं. क्या विदेशी घड़ी दिखाना भी अब राष्ट्रवाद का हिस्सा हो गया है? अब इस आरोप पर अन्नामलाई ने दो टूक जवाब दिया है. जोर देकर कहा गया है कि उन्होंने ये घड़ी तब खरीदी थी जब वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं बने थे. उन्होंने ये भी दावा किया कि वे इस घड़ी का बिल दिखाने को तैयार हैं.
वे कहते हैं कि अब आप क्योंकि भ्रष्टाचर के मुद्दे पर लड़ाई करना चाहते हैं, तो मैं भी तैयार हूं. मैंने ये राफेल घड़ी जो मई 2021 में खरीदी थी, इसका पूरा बिल मेरे पास है. मैं अपने 10 साल का बैंक स्टेटमेंट भी जारी करूंगा. जो एक लाख से ज्यादा की संपत्ति मेरे पास है, वो भी जारी कर दूंगा. पत्रकारों से बात करते हुए अन्नामलाई ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्हें राफेल एयरक्रॉफ्ट उड़ाने का मौका नहीं मिला था, इसलिए राष्ट्रवादी होने के नाते उन्होंने ये घड़ी पहनी है.