scorecardresearch
 

तमिलनाडु: ट्रक और कार की टक्कर से भीषण हादसा, एक बच्चे सहित 5 की मौत

भीषण सड़क हादसे के बाद परंगीपेट्टई पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त वाहन के हिस्सों को बाहर निकालकर मृत लोगों को निकाला गया. इसके बाद शवों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
X
तमिलनाडु सड़क हादसा
तमिलनाडु सड़क हादसा

तमिलनाडु (Tamilnadu) में कुड्डलोर जिले के चिदंबरम में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. हाईवे पर ट्रक और कार के बीच टक्कर से हुए भीषण हादसे में पांच लोगों के मौत की खबर है. मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मयिलादुथुराई इलाके में रहने वाले मुहम्मद अनवर (56) अपने परिवार के साथ चेन्नई से वापस आ रहे थे. वो अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद फैमिली के साथ कार में सवार होकर लौट रहे थे. कार उनके रिश्तेदार यासर अराफात चला रहे थे.

ट्रक के कंट्रोल खोने से हादसा

जब कार पी मुतलुर पुल पर पहुंची, साने से आ रही एक ट्रक ने कंट्रोल खो दिया और इसके बाद हादसा हो गया. भीषण हादसे में मोहम्मद अनवर, यासिर अराफात, हाजिरा बेगम, हरफतनिशा और तीन साल के बच्चे अबनान की मौत हो गई.

tamilnadu road accident

परंगीपेट्टई पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त वाहन के हिस्सों को बाहर निकालकर मृत लोगों को निकाला गया. इसके बाद शवों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मौके से फरार हुए ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement