तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने डीएमके के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि कुछ डीएमके एजेंट बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन को "अनुचित गठबंधन" कह रहे हैं, लेकिन यह गठबंधन वास्तव में डीएमके के लिए अनुचित है. नागेन्द्रन ने दावा किया कि यह गठबंधन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के शासन को जड़ से खत्म कर देगा, और आरोप लगाया कि वह जनता का शोषण कर रहे हैं.
नागेंद्रन ने अपने बयान में कहा कि उनका गठबंधन भ्रष्टाचार से भरी सरकार को उखाड़ फेंकेगा. उन्होंने डीएमके के मंत्रियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने तमिलनाडु की महिलाओं की गरिमा का अपमान किया है. नागेंद्रन ने विश्वास जताया कि जनता इस गठबंधन का समर्थन करेगी और डीएमके शासन के खिलाफ खड़ी होगी.
यह भी पढ़ें: बीजेपी और AIADMK के बीच हुआ गठबंधन, तमिलनाडु में अमित शाह ने किया ऐलान
स्टालिन को भी है सच्चाई का अहसास- बीजेपी चीफ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री स्टालिन को चेतावनी दी कि उनकी आंखों में डर साफ दिख रहा है क्योंकि उन्हें भी इस सच्चाई का अहसास हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी एक साल का समय बाकी है, और स्टालिन इस दौरान घूम सकते हैं, लेकिन महेसन के जरिए जनता का फैसला बदल पाना नामुमकिन है.
बीजेपी-एआईएडीएमके का गठबंधन
बीजेपी और एआईएडीएमके ने 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की पुष्टि कर दी है. जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके कमजोर पड़ गई है और बीजेपी तमिलनाडु में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में यह गठबंधन डीएमके के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.
यह भी पढ़ें: नयनार नागेंद्रन होंगे तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष, अन्नामलई ने आगे बढ़ाया नाम
यहां देखना अहम होगा कि नागेंद्रन के नेतृत्व में यह गठबंधन किस प्रकार की रणनीतियां अपनाता है और जनता का कितना समर्थन मिलता है.