scorecardresearch
 

'पुलिस मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट करवा ले... सब कुछ साफ हो जाएगा', AAP नेताओं के सवालों पर बोलीं स्वाति मालीवाल

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा, "निर्भया से भी पूछा गया था कि ऑटो से क्यों नहीं गई, रात में बाहर क्यों गई, दिन में क्यों नहीं गई... विक्टिम शेमिंग हर महिला के साथ होती है. दुख इस बात का है कि दिल्ली की महिला मंत्री कह रही हैं कि 'इसके कपड़े नहीं फटे'. मैं चाहती हूं कि पुलिस मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट करे ताकि सब कुछ साफ हो जाए."

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उन लोगों पर निशाना साधा जो उनके दावों पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर महिला के साथ विक्टिम शेमिंग होती है. स्वाति ने कहा कि वह चाहती हैं कि पुलिस 'सबकुछ स्पष्ट करने' के लिए उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराए. 

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "निर्भया से भी पूछा गया था कि ऑटो से क्यों नहीं गई, रात में बाहर क्यों गई, दिन में क्यों नहीं गई... विक्टिम शेमिंग हर महिला के साथ होती है. दुख इस बात का है कि दिल्ली की महिला मंत्री कह रही हैं कि 'इसके कपड़े नहीं फटे'. मैं चाहती हूं कि पुलिस मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट करे ताकि सब कुछ साफ हो जाए." 

'कोई भी सर्वाइवर्स की बात नहीं सुनता'

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मालीवाल के आरोपों पर सवाल उठाया है. इस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, 'नौ साल के अपने करियर में मैं कई सर्वाइवर्स से मिलीं. मैंने ऐसे कई ऑपरेशन का नेतृत्व किया, जिनमें महिलाओं को तस्करी के चंगुल से बचाया गया. एक बात कॉमन है कि कोई भी सर्वाइवर्स की बात नहीं सुनता है बल्कि उनसे सवाल करता है. यह सिर्फ मेरे साथ नहीं हो रहा.'      

Advertisement

'विभव कुमार को बचा रहे केजरीवाल'

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर अपने पीए विभव कुमार को बचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि जब विभव कुमार ने कथित तौर पर उन पर हमला किया तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने आवास पर ही थे. 

उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ होने के बावजूद आज तक मुझे अरविंद जी का न कोई फोन आया और न ही वह अब तक मुझसे मिले हैं. अरविंद जी आरोपियों को बचा रहे हैं... पार्टी के हर व्यक्ति को मेरे चरित्र का हनन करने के निर्देश दिए गए हैं.

'प्यार से मांगते तो जान भी दे देती'

आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सीट खाली करवाने के सवाल पर स्वाति मालीवाल ने कहा, 'अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी, अगर वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है. मैंने अपने पूरे करियर में कभी किसी पद की लालसा नहीं दिखाई. मैं बिना पद के भी काम कर सकती हूं. लेकिन जिस तरह से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है अब चाहें दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी.'

'सिर्फ संजय सिंह ने मुझसे बात की'

Advertisement

स्वाति मालीवाल से पूछा गया, राघव चड्ढा वापस आ गए हैं, क्या उन्होंने आपसे संपर्क किया? जवाब में उन्होंने कहा, 'पार्टी में मुझसे सिर्फ संजय सिंह ने बात की है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि उनसे बोला गया था. बाकी पार्टी में सभी ने एक-दूसरे से बात की. बहुत लोगों ने मेरे करीबी दोस्तों से भी बात की लेकिन मुझसे सिर्फ संजय सिंह ने बात की है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement