scorecardresearch
 

PM मोदी और अमित शाह ने समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को किया याद

समाज सुधारक श्री नाराणय गुरु की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनको याद किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं श्री नारायण गुरु को नमन करता हूं.

Advertisement
X
श्री नारायण गुरु के आश्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
श्री नारायण गुरु के आश्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

समाज सुधारक श्री नाराणय गुरु की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनको याद किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं श्री नारायण गुरु को नमन करता हूं. उनके जीवन और कार्यों ने आध्यात्मिकता और सामाजिक सुधार का सही मिश्रण दिया. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि श्री नारायण गुरु ने महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर दिया.वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिनके आदर्श पूरे भारत में कई लोगों को ताकत देते हैं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने वह तस्वीर भी शेयर की, जब वह श्री नारायण गुरु के आश्रम गए थे.

 

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'स्वामी श्री नारायण गुरु जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. एक समाज सुधारक, आध्यात्मिक नेता और समानता और भाईचारे के प्रबल समर्थक के रूप में, उन्होंने केरल में भेदभाव और अन्याय के खिलाफ सामाजिक सुधार की नींव स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

अपने अगले ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'स्वामी श्री नारायण गुरु जी के अथक प्रयास और सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रति अथक प्रयास और योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उनके दर्शन, शिक्षाएं और विचार देश की लंबाई और चौड़ाई में लाखों लोगों के जीवन को समृद्ध करते रहेंगे.'

Advertisement

कौन हैं श्री नारायण गुरु
आजादी से पहले केरल में ऊंच-नींच की भावना और सामाजिक कुरीतियों का प्रचलन था. इस कारण दलित और पिछड़ी जाति के लोगों के साथ क्रूर अमानवीय व्यवहार होते थे. ऐसे समय में वहां श्री नारायण गुरु जैसे संत और समाज सुधारक का जन्म होता है, जिन्होंने केरल को ऐसे घृणित सामाजिक कुरीतियों से निकालने में बहुत बड़ा योगदान दिया.

 

Advertisement
Advertisement