scorecardresearch
 

USISPF के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन में कल पीएम मोदी देंगे संबोधन

यूएसआईएसपीएफ का तीसरा एनुअल लीडरशिप समिट 31 अगस्त से शुरू हुआ था. पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन का थीम यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस है. इस वर्चुअल समिट में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएसआईएसपीएफ का वार्षिक शिखर सम्मेलन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में देंगे संबोधन
  • 31 अगस्त से शुरू हुआ था पांच दिवसीय सम्मेलन

यूएसआईएसपीएफ के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. वहीं इस सम्मेलन में पीएम मोदी संबोधन भी देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन सितंबर को 9 बजे यूएसआईएसपीएफ के तीसरे एनुअल लीडरशिप समिट में विशेष संबोधन देंगे. यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत और यूएस की साझेदारी के लिए काम करता है.

यूएसआईएसपीएफ का तीसरा एनुअल लीडरशिप समिट 31 अगस्त से शुरू हुआ था. पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन का थीम 'यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस' है. इस वर्चुअल समिट में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं. इस थीम में कई विषयों को शामिल किया गया है.

ये विषय हैं शामिल

इस बार इसमें भारत में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की संभावनाएं, भारत के गैस बाजार में अवसर, भारत में एफडीआई को आकर्षित करने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, कॉमन अपॉर्च्युनिटीज एंड चैलेंजेज इन टेक स्पेस, इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक इश्यूज, इनोवेशन इन पब्लिक हेल्थ और अन्य विषय शामिल है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement