राष्ट्रीय महिला आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के एक कैंपेन और ट्वीट पर खास आपत्ति जताई है. NCW ने कंपनी से महिला फ्लाइट अटेंडेंट को ‘रेड हॉट गर्ल’ बताने वाली पोस्ट हटाने को कहा है. एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस मामले में एयरलाइंस के निदेशक को पत्र लिखा है.
स्पाइसजेट कंपनी ने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ फ्लाइट अटेंडेंट लड़कियों की फोटो ट्वीट की थी. कंपनी आमतौर पर अपने यात्रियों के अनुभवों को साझा करने वाले ट्वीट अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती है. ऐसी ही एक फोटो स्पाइसजेट ने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ भी शेयर की. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'गरम-धरम हमारी रेड-हॉट लड़कियों के साथ.'
NCW ने जताई आपत्ति
महिला आयोग ने लड़कियों को रेड हॉट बताने पर आपत्ति जताई और स्पाइसजेट को पत्र लिखा है. बता दें कि स्पाइस जेट की टैगलाइन भी रेड, हॉट, स्पाइसी है.
स्पाइस जेट केबिन क्रू का ड्रेस थीम है रेड
बता दें कि स्पाइसजेट फ्लाइट में केबिन क्रू लड़कियां रेड ड्रेस ही पहनती हैं. कंपनी दावा करती है कि वे अपने यात्रियों को बेस्ट सुविधा मुहैया कराती है. इसी के बाद वे लोगों के एक्सपीरिएंस को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. महिला आयोग का मानना है कि इस तरह लड़कियों को हॉट स्पाइसी बताना उनका अपमान है.
वायरल हुआ स्पाइसजेट फ्लाइट का वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में SpiceJet flight का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि फ्लाइट के पायलट ने हिंदी भाषा में यात्रियों का स्वागत किया और जरूरी उद्घोषणाएं भी कीं. विमान में सवार यात्री ने इस पूरे वाकए का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पायलट की दिलचस्प कवितानुमा उद्घोषणा सुनी जा सकती हैं.