scorecardresearch
 

Monsoon Updates: MP-बिहार में मॉनसूनी बारिश, अब किस तरफ बढ़ रहा मॉनसून, यहां चेक करें IMD का नया अपडेट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल क्षेत्र सहित उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर राज्य के बड़े हिस्से में मानसून और प्री-मानसून बारिश हो रही है. आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पूर्वी हिस्से में 18 जून को मॉनसून आने की उम्मीद थी. हालांकि इस बार इसमें तीन दिन की देरी हो गई है.

Advertisement
X
Monsoon Rain
Monsoon Rain

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने निर्धारित समय से तीन दिन देरी से 21 जून, शुक्रवार को मध्य प्रदेश पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों में पूरे राज्य को कवर करने की संभावना है. आईएमडी भोपाल केंद्र की पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, "बालाघाट जिले से प्रवेश कर मॉनसून ने मध्य प्रदेश में प्रवेश कर लिया है. 

इससे राज्य के पूर्वी हिस्से में बालाघाट, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में बारिश हुई है. अगले दो दिनों तक भोपाल में बारिश वाला सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है. हालांकि भोपाल में शुक्रवार रात 2 बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कुछ घंटों के ठहराव के बाद, शाम को फिर से हल्की बारिश हुई, जिससे राज्य की राजधानी का मौसम सुहावना हो गया. ग्वालियर और चंबल क्षेत्र सहित उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर राज्य के बड़े हिस्से में मानसून और प्री-मानसून बारिश हो रही है. 

आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पूर्वी हिस्से में 18 जून को मॉनसून आने की उम्मीद थी. हालांकि इस बार इसमें तीन दिन की देरी हो गई है. राज्य के पश्चिमी भाग से एमपी में इसके प्रवेश की सामान्य तारीख 16 जून है. जबकि इस बार 3 दिन की देरी से मॉनसून ने दस्तक दी. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक इस बार एमपी में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. बता दें कि राज्य की सामान्य औसत वर्षा 949 मिमी है.

Advertisement

बिहार में भी दस्तक दे चुका मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते गुरुवार (20 जून) को मॉनसून ने बिहार में प्रवेश किया. बिहार के कई जिलों में मॉनसूनी बारिश शुरू हो गई है. आमतौर पर 20 जून तक मॉनसून पूरे बिहार को कवर कर लेता है लेकिन अब 25 जून तक पूरे राज्य में मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है.

Monsoon Upadte

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, विदर्भ के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और  झारखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है.

इस तरफ बढ़ रहा मॉनसून

उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात राज्य, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं.

यूपी में कुछ दिन का इंतजार

इसे उत्तर प्रदेश पहुंचने में 3-4 दिन लगेंगे, जिससे अगले सप्ताह तक भारी बारिश होगी. यानी 25 जून तक बिहार से सटी यूपी की सीमा पर मॉनसून दस्तक दे देगा. इसके बाद ये अपनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा और 30 जून तक पूरे प्रदेश को कवर कर सकता है.

Advertisement

दिल्ली में कब दस्तक देगा मॉनसून

दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. वहीं, कई बार मॉनसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. इस बार अभी तक मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून के आने की कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि 30 जून की सामान्य तारीख से कुछ पहले मॉनसून की दस्तक हो सकती है. हिमाचल, कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement