
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद मौसम में कुछ नरमी आई है. हालांकि अभी भी प्रदेश के कुछ इलाकों में लू का कहर जारी है. साथ ही कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश का भी अलर्ट है. हालांकि देशभर का सबसे ज्यादा तापमान भी इसी राज्य में बना हुआ है. 21 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उरई में सबसे ज्यादा तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइये जानते हैं, आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है और मॉनसून पर क्या अपडेट है.
आज 24 जिलों में बारिश की संभावना
दरअसल, बिहार में मॉनसून दस्तक दे चुका है. इसी के प्रभाव बिहार से सटे यूपी के हिस्सों में नजर आने लगा है. यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम में नरमी आ गई है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी बरकरार है. हालांकि यहां भी पहले के मुकाबले कुछ राहत देखी जा रही है. आज के मौसम की बात करें तो पूरे उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं लू जारी रहेगी. इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. IMD के मुताबिक, शनिवार को राज्य के 24 जिलों में बारिश की संभावना है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम
कल (22 जून) यूपी का उरई, प्रयागराज, कानपुर,आगरा, अलीगढ़, हरदोई और फुरसतगंज सबसे गर्म इलाके रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 24 जून तक कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रहेगी जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. फिर 25 जून से यहां अधिकतर इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. जिसे प्री मॉनसून बारिश कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों को बारिश से राहत, मॉनसून से पहले अब फिर सताएगी हीटवेव, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

हालांकि पूर्वी यूपी में अब लू की स्थिति पूरी तरह खत्म हो चुकी है. लेकिन आज, 22 जून को यहां गर्म दिन रहने की संभावना है. इसके बाद 23 जून से कुछ इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बारिश शुरू हो जाएगी. जबकि 24 जून से 27 जून तक यहां के ज्यादातर इलाकों में बारिश शुरू हो जाएगी. वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. यानी इन दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा में मॉनसून प्रदेश कर चुका होगा.
मॉनसून पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते गुरुवार (20 जून) को मॉनसून ने बिहार में प्रवेश किया. अब इसे उत्तर प्रदेश पहुंचने में 3-4 दिन लगेंगे, जिससे अगले सप्ताह तक भारी बारिश होगी. यानी 25 जून तक बिहार से सटी यूपी की सीमा पर मॉनसून दस्तक दे देगा. इसके बाद ये अपनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा और 30 जून तक पूरे प्रदेश को कवर कर सकता है.