
बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, इसका साफ प्रभाव यहां के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते गुरुवार (20 जून) को मॉनसून बिहार में प्रवेश कर चुका है. अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव होने के आसार हैं. आमतौर पर 20 जून तक मॉनसून पूरे बिहार को कवर कर लेता है लेकिन अब 25 जून तक पूरे राज्य में मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है. आइये जानते हैं, बिहार के मौसम का पूरा हाल.
आज इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 22 जून को बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. वहीं, 23 जून को राज्य के पश्चिमी भाग में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और मध्य और पूर्वी भाग में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट है.
24-25 जून को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना, ऑरेन्ज अलर्ट जारी
24 जून को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल जिलों के एक या दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, किशनगंज और अररिया जिले में एक या दो स्थानों पर अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट है. 25 जून की बात करें तो अधिकतर इलाकों में 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में एक या दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों में अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें: यूपी में 3 दिन कहीं लू-कहीं बारिश, फिर जमकर होगी बरसात! जानें कब आ रहा मॉनसून

जानें तापमान का हाल
आज, 22 जून को उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में आज न्यूनतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस होने का संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा. उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर समस्तीपुर में में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में अधिकतम टेंपरेचर 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंपरेचर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों को बारिश से राहत, मॉनसून से पहले अब फिर सताएगी हीटवेव, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
दक्षिण बिहार में भी मौसम में होगा बदलाव
दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंपरेचर 28 से 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जाएगी.दक्षिण पूर्ण बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की सलाह
इस मौसम को देखते हुए लोगों को आग्रह किया गया है कि वे सतर्क रहें. यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. अस्थाई और असुरक्षित संरचनाओं को ठीक से सुरक्षित किया जाना चाहिए अथवा खाली कर दिया जाना चाहिए. मेघ गर्जन / वज्रपात/ भारी बारिश से जान-माल और पशु की हानि की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाओं (40-50 kmph) के दौरान झुग्गी झोपड़ी टिन/ कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है.