कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में देशभर में लॉकडाउन लागू किया था. इसके बाद कई लोगों को सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया था और हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घर की तरफ चल दिए थे. लेकिन इन मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामने आए थे. सोनू सूद ने सोशल मीडिया से मिली जानकारी के बाद लोगों की मदद की थी.
सोनू सूद से प्रेरणा लेकर करनाल के एक डॉक्टर ने भी एक महिला की मदद की है या यूं भी कह सकते हैं कि महिला को नया जीवन ही दिया है. करनाल के विर्क हॉस्पिटल के डॉक्टर अश्विनी कुमार ने गुड्डी देवी नामक महिला की न्यूरो सर्जरी मुफ्त में की है. दरअसल गुड्डी देवी के पति का बीड़ी, तम्बाकू का काम है, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके सामने खाने तक का संकट उत्पन्न हो गया था.
फ्री में हुई महिला की सर्जरी
सोनू सूद ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद अश्वनी कुमार और उनके मित्र प्रवेश गाबा ने फ्री में न्यूरो सर्जरी करने का फैसला किया था. गुड्डी देवी असम के गुवाहटी की रहने वाली थी और उनके यहां तक पहुंचने का खर्च सोनू सूद की टीम द्वारा किया गया था. करनाल के विर्क हॉस्पिटल में उसे एक बेहतरीन डॉक्टर, परिवारिक माहौल और जिंदगी की नई पारी को शुरू करने का मौका मिला है.
गुड्डी देवी की न्यूरो सर्जरी करने वाले अश्विनी कुमार का कहना है कि उन्होंने सोनू सूद के ट्वीट से प्रेरणा लेकर फैसला लिया है कि हर महीने एक ऐसे गरीब मरीज का इलाज फ्री करेंगे जो अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है. शुरुआत चाहे सोनू सूद की हो या करनाल के डॉक्टर अश्वनी कुमार की, पहल समाज को एक नया आईना दिखा रही है.