scorecardresearch
 

करनाल: सोनू सूद से प्रेरणा लेकर डॉक्टर ने फ्री में की महिला की सर्जरी

सोनू सूद से प्रेरणा लेकर करनाल के एक डॉक्टर ने भी एक महिला की मदद की है या यूं भी कह सकते हैं कि महिला को नया जीवन ही दिया है. करनाल के विर्क हॉस्पिटल के डॉक्टर अश्विनी कुमार ने गुड्डी देवी नामक महिला की न्यूरो सर्जरी मुफ्त में की है.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू सूद से प्रेरणा लेकर करनाल के एक डॉक्टर ने भी एक महिला की मदद की
  • करनाल के विर्क हॉस्पिटल के डॉक्टर अश्विनी कुमार ने गुड्डी देवी नामक महिला की न्यूरो सर्जरी मुफ्त में की
  • लॉकडाउन के चलते उनके सामने खाने तक का संकट उत्पन्न हो गया था

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में देशभर में लॉकडाउन लागू किया था. इसके बाद कई लोगों को सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया था और हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घर की तरफ चल दिए थे. लेकिन इन मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामने आए थे. सोनू सूद ने सोशल मीडिया से मिली जानकारी के बाद लोगों की मदद की थी.

सोनू सूद से प्रेरणा लेकर करनाल के एक डॉक्टर ने भी एक महिला की मदद की है या यूं भी कह सकते हैं कि महिला को नया जीवन ही दिया है. करनाल के विर्क हॉस्पिटल के डॉक्टर अश्विनी कुमार ने गुड्डी देवी नामक महिला की न्यूरो सर्जरी मुफ्त में की है. दरअसल गुड्डी देवी के पति का बीड़ी, तम्बाकू का काम है, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके सामने खाने तक का संकट उत्पन्न हो गया था. 

फ्री में हुई महिला की सर्जरी

सोनू सूद ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद अश्वनी कुमार और उनके मित्र प्रवेश गाबा ने फ्री में न्यूरो सर्जरी करने का फैसला किया था. गुड्डी देवी असम के गुवाहटी की रहने वाली थी और उनके यहां तक पहुंचने का खर्च सोनू सूद की टीम द्वारा किया गया था. करनाल के विर्क हॉस्पिटल में उसे एक बेहतरीन डॉक्टर, परिवारिक माहौल और जिंदगी की नई पारी को शुरू करने का मौका मिला है.

Advertisement

गुड्डी देवी की न्यूरो सर्जरी करने वाले अश्विनी कुमार का कहना है कि उन्होंने सोनू सूद के ट्वीट से प्रेरणा लेकर फैसला लिया है कि हर महीने एक ऐसे गरीब मरीज का इलाज फ्री करेंगे जो अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है. शुरुआत चाहे सोनू सूद की हो या करनाल के डॉक्टर अश्वनी कुमार की, पहल समाज को एक नया आईना दिखा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement